Thursday, May 1, 2025

अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: कुल 6 ठिकानों पर छापेमारी

बिलासपुर: आबकारी विभाग ने रविवार को तखतपुर और कोटा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। कुल 6 जगहों पर दबिश दी गई, जिसमें 131 लीटर महुआ शराब और 6960 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया। हैरान करने वाली बात यह है कि कोटा क्षेत्र के ग्राम धूमा में एक घर के बाथरूम में पानी की टंकी में शराब बनाने का लाहन छिपाकर रखा गया था। हालांकि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धूमा चौकी जूना पारा में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। विभाग और संबंधित थाना क्षेत्र की संयुक्त पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक घर में दबिश देनी शुरू की। काफी छानबीन के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। आखिरी प्रयास के तौर पर जैसे ही बाथरूम में पानी की टंकी खोली गई तो सारा राज खुल गया। पुलिस ने बाथरूम के ऊपर बनी पानी की टंकी को भी खोला तो उसमें भी लाहन मिला। इस तरह बाथरूम के अंदर ड्रम में तथा बाथरूम के ऊपर पानी की टंकी में कुल 9 ड्रम तथा आंगन में 1 ड्रम में महुआ लाहन भरा हुआ पाया गया।

इनका रहा योगदान

छापेमारी एवं जब्ती में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, नेतराम बंजारे, वेदप्रकाश नेताम, प्रधान आरक्षक सुभाष तिवारी, जगत, जयशंकर कमलेश एवं चालक संदीप खलखो का विशेष योगदान रहा। इन सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने मिलकर अभियान को सफल बनाया।

ये आरोपी गिरफ्तार

आबकारी विभाग की कार्रवाई में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त होने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों में से रामचंद्र ध्रुव (निवासी धूमा, थाना जूना पारा चौकी) को 9 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। जबकि अजू राम टेकाम को 6000 किलोग्राम महुआ लाहन के साथ पकड़ा गया। इस छापेमारी के दौरान अजय भारद्वाज एवं प्रेमदास को भी पकड़ा गया, जिनके पास से 8 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इसके अलावा इन आरोपियों से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news