Tuesday, August 5, 2025

युजवेंद्र-धनश्री एलिमनी की रकम भी सोशल मीडिया पर छाई

- Advertisement -

नई दिल्ली । भारतीय बॉलर युजवेंद्र चहल की जिंदगी में आया तूफान 4.75 करोड़ की एलिमनी के साथ फिलहाल थम गया है। युजवेंद्र चहल को तलाक के लिए पत्नी को  4.75 करोड़ रुपए की एलिमनी देनी पड़ी। युजवेंद्र चहल की खबर के साथ एलिमनी की रकम भी सोशल मीडिया पर छाई रही। कुछ ने कहा कि चहल से सहानुभति जताई तो कुछ ने कहा कि यह क्रिकेटर सस्ते में छूट गया। कई क्रिकेटफैन युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ और आईपीएल से कमाई की चर्चा भी करते रहे। युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से दिसंबर 2020 में शादी की थी। यह शादी कामयाब नहीं रही। चहल और धनश्री के रिश्तों में जल्दी ही दरार आ गई। जून 2022 से दोनों अलग रहने लगे। पिछले दिनों दोनों के तलाक की खबरें आईं, जिन पर 20 मार्च को कोर्ट की मुहर लग गई। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने आपसी सहमति (म्यूचुअल डिवोर्स) से तलाक लिया है। इसके तहत चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए (एलिमनी) देने का वादा किया था, जिसमें से 2.37 करोड़ रुपये दिए जा चुके थे। अब उन्हें बाकी रकम देनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ 45 करोड़ रुपए के करीब है। भारतीय लेग स्पिनर सबसे ज्यादा कमाई आईपीएल से करता है।
आईपीएल 2025 के लिए ही पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपए में खरीदा है। एक टीम आईपीएल में कम से कम 14 और अधिकतम 17 मैच खेलती है। अगर युजवेंद्र चहल इस साल आईपीएल में 14 मैच खेलते हैं तो उन्हें प्रति मैच करीब 1.28 करोड़ रुपए मिलेंगे। आईपीएल में प्रति मैच 7.50 लाख रुपए मैच फीस भी मिलेगी। स्पष्ट है कि युजवेंद्र चहल को 4 मैच खेलने के लिए करीब 4.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह राशि तलाक के लिए एलिमनी में दी गई रकम (4.75) करोड़ से ज्यादा हैं। युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 में पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटंस से खेलना है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news