Thursday, November 20, 2025

सांपनाथ और नागनाथ के बीच से कोई एक नहीं चुनना होगा, वैशाली में बोले प्रशांत किशोर

- Advertisement -

दिवसीय दौरे पर वैशाली पहुंचे. महुआ प्रखंड स्थित गांधी मैदान में मौजूद हजारों लोगों को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वैशाली लोकतंत्र की जननी है. यह पाटलिपुत्र की धरती है, जहां से पूरे देश का शासन चलता था. नालंदा और विक्रमशिला में दुनिया भर से लोग ज्ञान की प्राप्ति के लिए आते थे, लेकिन आज यहां 5 बच्चों को भी अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है.

उन्होंने कहा कि इसलिए इस बार बिहार की जनता को विकल्पहीनता के कारण सांपनाथ और नागनाथ (आरजेडी और बीजेपी) में से किसी एक को नहीं चुनना पड़ेगा. अब बिहार की जनता के पास जन सुराज का बेहतर विकल्प है. इस बार चुनाव में नेता का चेहरा देखकर वोट न दें, इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट दें. इस बार आप जाति, धर्म या अनाज के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें. प्रशांत किशोर का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया.

40 साल से समाज केवल आरक्षण के लिए लड़ रहा है

एक कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि 40 साल से समाज इसी में लड़ रहा है कि किसको कितना आरक्षण मिल जाए. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के जीवन में सुधार का एकमात्र उपाय शिक्षा के क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट है और लोगों के हाथ में कैपिटल को उपलब्ध कराना ताकि स्वरोजगार को बढ़ावा मिले. अगर हमें ग्रोथ चाहिए और समाज में बराबरी लानी है तो यहां शिक्षा पर इन्वेस्टमेंट करना होगा. 15 साल से कम उम्र के बच्चों को इस तरह से पढ़ाया जाए ताकि वो व्यवस्था पर बोझ न बने. उन पर इतना खर्च किया जाए ताकि वो प्रोडक्टिव हों.

पीके बोले- हम लोग झूठे वादे नहीं कर सकते

उन्होंने कहा कि अभी सुन रहे हैं कि सारी महिलाओं को 2500 रुपए महीने देने की बात है, लेकिन वो लोग ये बताएंगे कि इतना पैसा आएगा कहा से. हम लोग झूठे वादे नहीं कर सकते हैं. जो लोग इस तरह के वादे कर रहे हैं वो पहले ही दिन से झूठ बोल रहे हैं. बिहार सरकार का इतना बजट ही नहीं है तो फिर सभी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए कैसे दे देंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news