Tuesday, July 22, 2025

पैरों में गिरने को तैयार कांग्रेस विधायक, रोने लगे मोहन यादव के मंत्री

- Advertisement -

भोपाल: विधानसभा सत्र के 8वें दिन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, अचानक मोहन यादव सरकार के मंत्री भावुक होकर रोने लगे. कैबिनेट मंत्री को शांत कराने के बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी. कैबिनेट मंत्री के भावुक होने की वजह कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा है. कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान अपने और अपने परिवार की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. जहां उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव लड़ना अपराध हो गया है. विधायक मिश्रा की बात सुनते ही मंत्री शिवाजी पटेल भावुक हो गए. उन्होंने उच्च स्तरीय जांच करने और थाना प्रभारी को सस्पेंड करने का आश्वासन दिया है

विधायक ने कहा-न्याय के लिए आपके चरणों में गिरने तैयार
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने विधानसभा में परिवार सुरक्षा का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि उनके और बेटे विभूति नारायण मिश्रा के खिलाफ रीवा के चुरहटा थाना में अपराध दर्ज किया गया है. विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि "न्याय के लिए मैं आपके चरणों पर गिरने को तैयार हूं, लेकिन कार्रवाई होनी चाहिए. " इस पर मंत्री शिवाजी पटेल ने कहा कि "किसी पर अन्याय नहीं होने देंगे. पुलिस का मनोबल बना रहे, इसलिए उन्हें दूसरे जिलों में पदस्थ कर जांच कराएंगे."
इस बीच कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने कहा कि "यदि पहले ही जांच हो जाती तो मऊगंज जैसी घटना ना होती." नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि "ऐसी ही घटना विधायक नारायण सिंह पट्टा के साथ हो चुकी है." मंत्री शिवाजी पटेल ने माना कि भोपाल में उनके बेटे के साथ भी ऐसी घटना हुई है.

30 में से 26 सीट मिली, फिर भी बजट नहीं
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने विंध्य क्षेत्र को जल संसाधन विभाग के बजट में काम राशि मिलने पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि यहां से आपको 30 में से 26 सीट मिली है, वहां के लिए बजट में कोई खास प्रावधान नहीं है. जल संसाधन विभाग का बजट बनाते समय विधायकों से राय ली जानी चाहिए. विधायक मिश्रा ने कहा कि विपक्ष तो दूर आप लोग सत्ता पक्ष के विधायकों की भी राय नहीं लेते है

ऊर्जा विभाग में होगी 1017 पदों पर भर्ती
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने विधानसभा में बताया कि "पावर जनरेटिंग कंपनी नवीन पदों पर 26 करोड़ रुपए की राशि खर्च करेगी. 1017 नवीन पदों पर भर्ती की जाएगी." इसकी वित्तीय स्वीकृत भी मिल चुकी है. विधानसभा में शुक्रवार को नगर निगम के अधूरे हाउसिंग प्रोजेक्ट का भी मुद्दा उठा. भोपाल के दक्षिण पश्चिम से विधायक भगवान दास सबनानी ने कहा कि "शहर में नगर निगम के करीब 14 आवासीय प्रोजेक्ट चल रहे हैं, लेकिन वह सब अधूरे हैं. इसका जवाब देते हुए मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि "दिसंबर 2026 तक सभी प्रोजेक्ट पूरे कर लिए जाएंगे."

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news