Friday, April 25, 2025

रांची में सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, हत्या या आत्महत्या?

झारखंड की राजधानी रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र में उस वक्त हडकंप मच गया, जब खेलगांव आवासीय परिसर के अंदर बनी आपर्टमेंट की पार्किंग में भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर सिंह की खून से लतपत लाश बरामद हुई. मृतक भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर सिंह रांची के नामकुम आर्मी कैंप में पोस्टेड थे.

घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक 48 वर्षीय भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर सिंह मूल रूप से बिहार राज्य के रहने वाले थे और पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन के शिकार थे. वह रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र के ही खेलगांव के आवासीय परिसर के अपार्टमेंट में अपनी पत्नी और बेटी के साथ रह रहे थे. उनकी अपार्टमेंट के ही आठवे तल्ले से नीचे गिरने के कारण मौत हुई है.

लेफ्टिनेंट कर्नल की लाश मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची खेलगांव थाना की पुलिस ने मृतक लेफ्टिनेंट कर्नल के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेजा है. प्राम्भिक जांच के दौरान यह मामला सुसाइड का ही लग रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी स्थितियां स्पष्ट हो जाएगी.

लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर सिंह पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में थे. उनका इलाज भी चल रहा था. इसी बीच उनकी मंगलवार को बिल्डिंग की पार्किंग में लाश मिलने से कोहराम मच गया है. यह भी जानकारी मिली है कि वह सोमवार की रात बिल्डिंग की छत पर टहलने गए थे. हालांकि रात में वह नीचे अपने कमरे में नहीं लौटे और आज सुबह उनकी लाश बिल्डिंग की पार्किंग से बरामद हुई है.

पार्किंग में मिली लाश

पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. यह दर्दनाक घटना दुर्घटनावश हुई है या फिर अधिकारी ने छत से छलांग लगा कर आत्महत्या की है. इससे पहले अक्टूबर 2024 में झारखंड की राजधानी रांची के ही नगड़ी थाना अंतर्गत सेंबो स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात राहुल कुमार मल्लिक नामक जवान ने खुद को अपनी ही सर्विस राइफल (एके -47 हथियार) से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था. मृतक जवान राहुल कुमार झारखंड के ही बोकारो जिला के रहने वाले थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news