भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय और सीएम हाउस के पास हेलीपैड बनाए जाएंगे। सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल में सीएम हाउस में आयोजित विमानन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात रोके जाने से जनता को परेशानी होती है। इसलिए इस कठिनाई का स्थायी समाधान किया जाए और मंत्रालय और सीएम हाउस के पास हेलीपैड बनाए जाएं। इससे समय की बचत भी होगी और सभी की परेशानी दूर होगी।
बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को नए आयाम पर ले जाने के लिए सुगम हवाई यातायात (एयर कनेक्टिविटी) एक बुनियादी जरूरत है। हर संभव तरीके से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाएं, ताकि पर्यटक मध्य प्रदेश आ सकें और यहां की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत को आसानी से देख सकें।
इसके लिए विमानन विभाग, संस्कृति, पर्यटन और चिकित्सा विभाग मिलकर एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में काम करें। बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव ने विभागीय अधिकारियों को एविएशन सेक्टर में नए रोजगार सृजन की संभावनाओं के अनुरूप अधोसंरचना तैयार करने और युवाओं के कौशल विकास के लिए पायलट-क्रू मेंबर के प्रशिक्षण संस्थानों में रोजगारोन्मुखी डिप्लोमा और डिग्री कोर्स चलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती विमानन जरूरतों के लिए पायलटों की संख्या बढ़ाई जाए। नए पायलटों की भर्ती करें और उन्हें प्रशिक्षण भी दें। उन्होंने कहा कि पायलट और क्रू तैयार करने के लिए प्रदेश के विश्वविद्यालयों को भी इन रोजगारोन्मुखी कोर्स को चलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।