Wednesday, March 19, 2025

आलियांज का अंबानी पर दांव, बजाज से रिश्ते खत्म, नया कदम उठाने की योजना

बजाज ग्रुप से 24 साल के पुराना साथ को खत्म करने के बाद अब जर्मन कंपनी Allianz SE भारत के बीमा मार्केट में एंट्री करने के लिए मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल के साथ साझेदारी की योजना बना रही है. भारत के सामान्य बीमा मार्केट और घरेलू जीवन बीमा में दूसरी बार कदम रखने के लिए आलियांज एसई द्वारा ये प्रयास किया जा रहे हैं.

क्या है कंपनी की प्लानिंग

भारत के बीमा सेक्टर में काम करने के लिए आलियांज ने पहले बजाज के साथ ज्वाइंट वेंचर किया था. बजाज ग्रुप के साथ 24 साल ज्वाइंट वेंचर को खत्म करने के लिए आलियांज ने ऐलान किया है. इसके बाद कंपनी अब पुरी नजर मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ साझेदारी की शुरुआत पर है.

फाइनेंशियल सर्विस

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी और बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में जर्मन फाइनेंशियल सर्विस आलियांज अपनी हिस्सेदारी को बेचने की तैयारी में है. इन कंपनियों में जर्मन फाइनेंशियल सर्विस आलियांज की 26% की हिस्सेदारी है, जिसे वो अब 2.8 अरब डॉलर में भारतीय साझेदारी को बेचने के प्लानिंग कर रहे हैं.

बातचीत कई महीनों से चल रही है

पिछले कई महीने से जिओ फाइनेंशियल और आलियांज के अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है. पिछले साल अक्टूबर महीने में जब यह सामने आया कि आलियांज बजाज के साथ अपनी हिस्सेदारी को बेचने की प्लानिंग तेजी से बना रहा है. उसके बाद से ही नई पार्टनरशिप की प्लानिंग में और भी तेजी आ गई.

पार्टनरशिप की प्लानिंग

पिछले साल अक्टूबर महीने में जब यह सामने आया कि आलियांज बजाज के साथ अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहा है तो उसके बाद इस नई पार्टनरशिप की प्लानिंग की बातचीत में और तेजी आ गई.

रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड

मुकेश अंबानी जो रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के अध्यक्ष है उन्होंने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के बारे में कहा था कि वह बीमा क्षेत्र में भी एंट्री करेंगे. लोगों के लिए स्मार्ट जीवन और सामान्य स्वास्थ्य बीमा जैसी कई आकर्षक प्रोडक्ट की पेशकश भी करेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news