Wednesday, March 19, 2025

कोरबा में चोरों का आतंक, आंगनबाड़ी केंद्र को बनाया निशाना, ताला तोड़कर की चोरी

कोरबा में कोतवाली थानांतर्गत चोरी की एक वारदात सामने आई है। नगर निगम के वार्ड नंबर 9 ईमलीडुग्गू बस्ती में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को चोरों ने निशाना बनाया है। केंद्र के शटर में लगा ताला तोड़कर चोरों ने दो नग सिलेंडर और चूल्हा, पंखा और करीब 140 किलो चावल की चोरी कर ली।

मंगलवार की सुबह साढ़े 9 बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौके पर पहुंची। तब उसे चोरी की जानकारी मिली। संबंधित विभाग को सूचना देने के साथ ही कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी की सहायिका कौशल्या राठौर ने बताया कि जब वह आंगनबाड़ी पहुंचे तो सामने शटर का ताला टूटा हुआ था। उन्हें लगा ताला लगाना भूल गई होगी। लेकिन अंदर जाकर देखी तो किचन, स्टोर रूम, बच्चों के बैठने वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था। इसके अलावा एक अलमारी को भी चोरों ने तोड़ दिया था।

चोरों ने पूरा आंगनवाड़ी में रखें सामान को साफ कर दिया। इसके अलावा जो नल कनेक्शन आए हुए थे। उन्हें भी तोड़ कर ले गए। बिजली कनेक्शन के लिए लगे बोर्ड को भी उखाड़ कर ले गए। यही नहीं चोरी के दौरान रोशनी करने के लिए अंदर में आग भी लगा दी।

बताया जा रहा है कि आंगनवाड़ी में टीकाकरण था। लेकिन चोरी की घटना होने के कारण उसे बस्ती में रखा गया है। लोग टीकाकरण करने वहीं पहुंच रहे हैं। कहीं ना कहीं टीकाकरण भी प्रभावित हुआ है। असामाजिक तत्वों का वहां डेरा लगा रहता है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना किया और वापस लौट गई। फिलहाल, इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news