Monday, August 4, 2025

Rockstar 2: जॉर्डन की प्रेम कहानी की वापसी, Ranbir Kapoor के सीक्वल पर आया अपडेट

- Advertisement -

Rockstar 2: रणबीर कपूर ने भले ही अपनी शुरुआत बॉलीवुड में चॉकलेटी एक्टर के रूप में की हो, लेकिन बदलते वक्त के साथ उन्होंने कई अलग-अलग भूमिकाएं निभाई। 'बर्फी' में जहां अभिनेता अपने एक्सप्रेशन से खेल गए, वहीं एनिमल में उन्होंने एंटी हीरो बनकर ऐसा एक्शन किया, जिसकी उम्मीद फैंस को भी नहीं थी। 

उनकी पसंदीदा फिल्मों से एक 'Rockstar' भी है, जो साल 2011 में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर ने एक ऐसे म्यूजिशियन का किरदार अदा किया था, जो अपने प्यार के दूर जाने के बाद संगीत को ही प्यार और जुनून बना लेता है, लेकिन कई ऐसी हरकतें करता है। जिसकी वजह से मुसीबत में फंस जाता है। जब बीते साल उनकी 'Rockstar' री-रिलीज हुई थी, तो ऑडियंस ने फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई तो की ही, लेकिन इसी के साथ फैंस ने निर्देशक से ये गुजारिश भी की कि वह इस फिल्म का सीक्वल लेकर आए। अब इम्तियाज अली ने उनकी गुजारिश सुन ली है और फिल्म के सीक्वल की हिंट दी है।

'Rockstar 2' के सीक्वल पर क्या बोले इम्तियाज अली? 
जब वी मेट-हाइवे और 'Rockstar' जैसी खूबसूरत और कंटेंट से भरपूर फिल्मों के निर्देशक इम्तियाज अली हाल ही में एक पॉडकास्ट में खास मेहमान बनकर पहुंचें थे। इस दौरान उन्होंने 'Rockstar' का सीक्वल बनाने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा,"कभी ये नहीं कहना चाहिए की मैं नहीं बनाऊंगा। हो सकता है कि कोई आइडिया आ जाए और मुझे लगे ये कहानी 'Rockstar 2' के लिए अच्छी है, तो क्यों नहीं। कभी ऐसा हो कि मेरे दिमाग में 'Rockstar' को लेकर वाइल्ड थॉट आ जाए"। 

'Rockstar' नहीं दूसरी फिल्म के लिए किया था साइन
कुछ सालों पहले इम्तियाज अली ने बताया था कि उन्होंने 'रामायण' एक्टर को 'Rockstar' के लिए नहीं, बल्कि किसी अन्य फिल्म के लिए कास्ट किया था। हांलाकि, बातों ही बातों में उनकी पुरानी स्क्रिप्ट को लेकर बातचीत छिड़ गई। रणबीर कपूर ने उनसे बातचीत करते हुए ''Rockstar'' की स्क्रिप्ट का जिक्र किया और म्यूजिशियन का किरदार निभाने की इच्छा व्यक्त की। इम्तियाज अली की इस फिल्म का बजट 60 करोड़ के आसपास था। मूवी की बॉक्स ऑफिस पर कमाई 108 करोड़ तक हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ नरगिस फकरी मुख्य और अदिति राव हैदरी अहम भूमिका में दिखाई दी थीं। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news