Wednesday, March 19, 2025

बिहार के चिलको गांव में अंधविश्वासी भीड़ ने बुजुर्ग दंपति को मार डाला; मृतक को जिंदा करने की कोशिश में हुई घटना

बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चक्कर में एक शख्स ने बुजुर्ग दंपति की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी. वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना झाझा थानाक्षेत्र के कानन पंचायत के चिलको गांव की है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. जिसके बाद कुछ लोगों को घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद एसडीपीओ राजेश कुमार, एसएचओ संजय सिंह घटना स्थल पर पहुंचे.

झाझा थानाक्षेत्र के कानन पंचायत के चिलको गांव में रहे वाले एक बुजुर्ग दंपति की एक शख्स ने अंधविश्वास के चलते हत्या कर दी. लोगों ने घटना की जानकारी, पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और घटना की जांच पड़ता में जुट गई. मृतक की पहचान जागेश्वर भुल्ला(उम्र 75 वर्ष) और उसकी पत्नी जासो देवी( उम्र 63 वर्ष) के रूप में हुई है.

जिंदा करने के लिए बुलाया

एसपी मदन कुमार आनंद भी घटना स्थल पर पहुंचकर विस्तृत जानकारी मृतक के पुत्र से लिया. दरअसल, दंपति पहले अपने परिवार के साथ रह रहा था और कुछ माह पूर्व वह गांव से 1.5 किलोमीटर दूर मशान घाट में जाकर रहने लगा. सोमवार को चिलको गांव के ही रहने वाले खीरु नैया की किसी कारण वश मौत हो गई थी. जिसके बाद बुजुर्ग जागेश्वर भूलो को देखकर जिंदा करने के लिए बुलाया गया था. मगर बुजुर्ग ने ऐसा करने से मना कर दिया. उसके बाद दोपहर में फिर मृतक खीरु नैया के घरवालों एवं ग्रामीणों अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर मशान घाट में रह रहे दंपति को जबरन बंधक बनाकर चिलको गांव लाये.

दंपति पर डायन का आरोप लगाकर मृतक खीरु को झाड़फूंक कर जिंदा करने के लिए कहा. वहीं डर से दोनों दंपति मृतक को जिंदा करने का नाटक करते रहे. मरे हुए व्यक्ति के जिंदा न होने पर, आगे किसी को जादू टोना करके दंपति ना मारे, इसको लेकर गांव वालों ने दोनों का मौत का फरमान सुनाया.

अंधविश्वास में कर दी हत्या

उसके बाद खीरु के घरवालों ने तेज हथियार से वार कर घर में ही दंपति की हत्या कर दी. जिसके बाद घटना को अंजाम देने वाले सभी लोग तीनों शव को उसी जगह छोड़कर फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर एफएसएल टीम भी पहुंची और हत्या से जुड़े कई साक्ष्य जुटाए. जिसके बाद तीनों शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news