Friday, November 28, 2025

चाय देने गया ड्राइवर, कमरे में मृत मिले RTO ASI, सौरभ शर्मा केस से जुड़े तार! 

- Advertisement -

ग्वालियर: ग्वालियर के परिवहन विभाग में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, सोमवार को उनका शव परिजनों को घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला. धर्मवीर सिंह ग्वालियर में परिवहन विभाग के एकलौते एएसआई थे और वे फ्लाइंग एस्कॉड के प्रभारी थे. परिजन उन्हें लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ग्वालियर में उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. वहीं पुलिस भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच कर रही है.

 

ड्राइवर चाय देने गया तो शरीर में नहीं थी हलचल

असल में ग्वालियर परिवहन विभाग के सहायक उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह के भाई समर सिंह ने बताया कि "धर्मवीर सिंह कम्पू थाना क्षेत्र में साऊथ वेंन्यु कैम्पस में रहते थे और वह रात को हमेशा की तरह समय पर सो गए थे. उन्हें सुबह जल्दी जागने की आदत थी. सोमवार सुबह जब ड्राइवर उन्हें चाय देने गया, तो देखा वह उस समय तक जागे नहीं थे.उसे कुछ शंका हुई तो पड़ोसियों को बुलाया जब शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी, तो अस्पताल लेकर भागे. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया."

सौरभ शर्मा से जोड़कर देखी जा रही मौत
समर सिंह ने बताया कि "अगस्त में एएसआई धर्मवीर सिंह का रिटायरमेंट होना था. उनको कोई तकलीफ भी नहीं थी." हालांकि आरटीओ के पूर्व सिपाही और धनकुबेर सौरभ शर्मा के साथ भी उनकी पोस्टिंग रही है. जिस वजह से उनकी मौत को सौरभ शर्मा से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इधर शव मिलने के बाद प्रारंभिक तौर पर एएसआई की मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट समझा जा रहा है, लेकिन एएसआई गुलाब सिंह का कहना है कि "पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण स्पष्ट हो सकेगा. जिसको लेकर कम्पू थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच भी शुरू कर दी है."
 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news