Ankita Lokhande Holi Party : अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 मार्च को होली के मौके पर मुंबई में एक मेगा होली पार्टी का आयोजन किया. इस दौरान इंडस्ट्री के कई दोस्त और परिवार के सदस्य भी इसमें शामिल हुए. इस पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं एक नए वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है. वायरल क्लिप में अंकिता और विक्की होली खेलने के बाद बाहर आते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस अपनी कार में बैठने जा रही थीं जब उन्होंने पैप्स से फोटो ना लेने के लिए कहा। अंकिता के पैप्स कैप्चर कर रहे जब उन्होंने कहा, “बहुत-बहुत धन्यवाद, बस बस।”

Ankita Lokhande Holi Party पर फैंस का मजाक …..
जैसे ही ये वीडियो ऑनलाइन शेयर हुआ कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पर रिएक्ट करने लगे. लोगों का कहना है कि अंकिता बहुत नशे की हालत में थीं इसलिए वो ठीक से बोल भी नहीं पा रही थीं. एक यूजर ने लिखा, “ज्यादा पी ली, अरे पोल खुल जाएगी कैमरा हटाओ.” दूसरे ने लिखा, “मुझे लगता है ज्यादा पी ली है, देखो संभल ही नहीं पा रही.” तीसरे ने लिखा, “नशे में है.” चौथे ने कमेंट किया, आपे से ज्यादा बाहर है”.
अंकिता के ससुराल वाले भी हुए शामिल
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की होली पार्टी में कई सितारे शामिल हुए, जिसमें करण वीर मेहरा, चुम दरंग, मनीषा रानी, ईशा मालवीय और मन्नारा चोपड़ा समेत कई कलाकार शामिल हुए. अंकिता के ससुराल वाले और उनकी मां भी इस जश्न का हिस्सा थीं. होली मनाते हुए वे सभी दिल खोलकर नाचते हुए नजर आए.
#AnkitaLokhande and #VickyJain danced their way through colourful festivities at a Holi bash in Mumbai.#ankitalokhandefans #holi #holi2025 #holistichealing #actor @anky1912
🎥 #pallavpaliwal pic.twitter.com/7ESO2KEew1— HT City (@htcity) March 14, 2025