Tuesday, January 13, 2026

जिम में कसरत करते हुए सिद्धांत की मौत, फ़िल्मी जगत में शोक की लहर

आज फिर एक फ़िल्मी सितारे ने अपने फैंस और इस दुनिया को अलविदा कर दिया . टीवी के जाने-माने सितारे सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने 46 की उम्र में आखरी सांस ली. सिद्धांत की मौत की वजह भी कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है . मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धांत को 11 नवंबर की सुबह से ही बेचैनी महसूस हो रही थी. बावजूद इसके वह जिम गए थे. उन्हें क्या पता था कि जिम जाना उनकी ज़िन्दगी कि आखरी गलती साबित होगी. जिसके बाद जिम में कसरत करते वक्त उन्हें हार्ट अटैक पड़ा. फ़िलहाल तो एक्टर के मौत कि वजह यही मानी जा रही है . दौरा पड़ने के तुरंत बाद सिद्धांत को उनका ट्रेनर अस्पताल लेकर गया था. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी अस्पताल में सिद्धांत को मृत घोषित कर दिया गया.

अस्पताल में डॉक्टर्स ने सिद्धांत को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. तमाम कोशिशों के बावजूद सिद्धांत को बचाया नहीं जा सका. बता दें हालही में सिद्धार्थ शुक्ला, राजू श्रीवास्तव और भाभी जी घर पर हैं के दीपेश भान के बाद यह चौथी मौत है . जो जिम में वर्कआउट करते हुए किसी एक्टर की हुई है.

वैसे आपको बता दें सिद्धांत सीरियल ‘कुसुम’, ‘वारिस’ और ‘सूर्यपुत्र करण’ जैसे बहुचर्चित सीरियल में काम कर चुके हैं . सिद्धांत की मौत की खबर को टीवी एक्टर जय भानुशाली ने कन्फर्म किया और उनके फैन्स को यह दुखद समाचार दिया. सिद्धांत वीर की इस अकस्मात मौत की वजह से उनकी पत्नी अलीसिया राउत और दो बच्चों को गहरा सदमा पहुँचा है . पूरे परिवार में शोक की लहर है .

Latest news

Related news