Saturday, November 23, 2024

वन विभाग के कर्मचारी की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या,हत्यारे फरार, जांच में जुटी पुलिस

राजगीर : बिहार में अपराधियों का कहर जारी है. ताजा मामला नालंदा जिले की है. जहां राजगीर थाना क्षेत्र के रेल थाना के पास देर शाम बदमाशों ने वन विभाग के फॉरेस्टर की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. पदाधिकारी वेणु वन से अपनी ड्यूटी खत्म करके सब्जी खरीद जगदेव नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान पहले से घात लगाए हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया.

मृतक 55 वर्षीय रामप्रवेश राम का पैतृक गांव गया जिला है.हत्या की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर डीएसपी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद, वन विभाग के एसीएफ अतीष कुमार, रेल थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए. वारदात ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर रेल थाना व अधिकारियों का आवास भी है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ड्यूटी समाप्त कर पदाधिकारी बस स्टैंड के समीप से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे. उसी दौरान रेल थाना के समीप पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी. शव देखने से लगता है कि पीछे से वार किया गया. मौत होने तक बदमाश उन्हें कुल्हाड़ी से काटते रहे. शव के पास ही सब्जियों से भरा पॉलीबैग भी गिरा था.

मृतक 20 सालों से राजगीर में तैनात थे. दो साल पहले जगदेव नगर में उन्होंने जमीन खरीद कर मकान बना लिया था जहां वो अपने परिवार के साथ रहते थे. मृतक के तीन बेटे हैं. दो बेटे दूसरे शहर में रहते हैं. जिसमें एक पुलिस विभाग का कर्मी बताया जा रहा है. पदाधिकारी अपनी पत्नी व छोटे बेटे के साथ रहते थे. परिवार ने किसी से दुश्मनी की बात से इंकार किया है.

राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. मृतक के पुत्रों को सूचना दे दी गई है. वन विभाग के एसीएफ ने बताया कि हत्या निर्मम तरीके से की गई है. उन्होंने अपने वरीय अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news