Monday, March 10, 2025

बिहार में विधायक का विवादित वीडियो वायरल, महिला सिंगर के साथ अश्लील हरकतें

Gopal Mandal : बिहार के गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक जी का रंगीन मिजाज नजर आ रहा है. NDA की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान कई नेता इस कार्यक्रम में पहुंचे थे. इन्हीं में से एक MLA गोपाल मंडल थे, जो मंच पर महिला सिंगर को गाता हुए देख खुद को रोक नहीं पाए और वह फिर वह मंच पर चढ़ गए. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ मंच पर डांस किया बल्कि 500 रुपये नोट महिला के गाल में सटा कर उसे देने लगे.

Gopal Mandal का विवादों से रहा है पुराना नाता 

JDU के बड़बोले और दबंग विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा मे हैं. अपने पुराने अंदाज को उन्होंने फिर सार्वजनिक जगह पर प्रदर्शित किया. NDA होली मिलन समारोह में विधायक गोपाल मंडल पर सिर पर राजस्थानी साफा, रंगों में सराबोर कुर्ता और गले में माला पहने नजर आए. इस दौरान वह कभी महिला कलाकार के ऊपर नोट फेरकर देते हुए दिख रहे हैं तो कभी कमर पकड़कर झूम रहे हैं.

MLA गोपाल मंडल के डांस का वीडियो वायरल

दरअसल विधायक जी के सामने गाना बज रहा हो और उनके शरीर मे थिरकन न आये ऐसा मुमकिन नहीं है. अब उनका एक डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो पिछले दिनों नवगछिया में हुए होली मिलन समारोह का है. इस कार्यक्रम में विधायक पुत्र आशीष मंडल भी मौजूद हैं. वीडियो में MLA गोपाल मंडल गानों की धुन में मग्न होकर महिला कलाकार के साथ हाथ पकड़ और कंधे पर हाथ रख डांस करते दिख रहे हैं.

महिला कलाकार के साथ विधायक ने लगाए ठुमके

कभी महिला कलाकार मंच से नीचे उतारकर विधायक गोपाल मंडल के पास पहुच जाती है तो कभी विधायक जी मंच पर चले जाते हैं और हाथ पकड़कर ठुमके लगाते हैं. यह एनडीए का होली मिलन समारोह है और विधायक गोपाल मंडल ने ही इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया था, जिसमें एनडीए नवगछिया के अधिकांश नेता मौजूद थे. जब कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो महिला गायक के द्वारा होली के गानों की बौछार की गई फिर क्या था. विधायक जी मंच पर पहुंच कर महिला कलाकार का हाथ पकड़कर डांस करने लगे.

महिला के कंधे पर हाथ रख कर किया डांस

इसके अलावा एक और वीडियो में विधायक गोपाल मंडल महिला गायक के कंधे पर हाथ रख कमर हिला रहे है और महिला कलाकार को रुपए हाथों में देने के बजाय महिला गायक के गाल में चिपकाते हुए नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में तो गोपाल मंडल वहां मौजूद अन्य महिलाओं को भी बुलाते हैं और फिर उनका कमर पकड़कर झूमने लगते हैं मानो आज ही पूरी फजीहत करवानी हो. बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं जब गोपाल मंडल महिला कलाकार और बार-बालाओं के साथ मंच पर ठुमके लगाते नजर आए हैं.

चर्चा में वायरल वीडियो

इससे पहले भी बार-बालाओं के साथ गोपाल मंडल के डांस का कई वीडियो सामने आ चुका है, जिसपर जवाब देते हुए विधायक ने भी कहा है कि मैं कलाकार आदमी हूं गाना सुनते ही मेरा डांस निकल जाता है. मैंने खगड़िया वाली भौजी फिल्म भी बनाया है मैं पुराना कलाकार हूं. हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद विधायक के पद की गरिमा पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं, इसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है.

ये भी पढ़े:- Lalit Modi Passport: वानुअतु के प्रधानमंत्री ने ललित मोदी का पासपोर्ट किया रद्द, पहले…

बिहार सरकार ने होली पर अश्लील गाने बजाने को लेकर FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं, लेकिन यहां तो सत्तारुढ पार्टी का विधायक ही अश्लील गानों पर डांस करते हुए नजर आ रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या विधायक पर FIR होगी या नहीं?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news