Friday, July 11, 2025

बोनी कपूर बनाएंगे श्रीदेवी की हिट फिल्म का सीक्वेल, बेटी खुशी निभाएंगी मुख्य भूमिका

- Advertisement -

‘मिस्टर इंडिया’ और ‘नो एंट्री’ जैसी फिल्मों को बनाने वाले निर्माता बोनी कपूर अब अपनी बेटी खुशी कपूर को लेकर एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। सबसे खास बात ये फिल्म खुशी की मां और एक्ट्रेस श्रीदेवी की अंतिम फिल्म ‘मॉम’ का सीक्वेल हो सकती है। इस बात की जानकारी खुद बोनी कपूर ने दी।

‘नो एंट्री’ के बाद खुशी के साथ फिल्म बनाएंगे बोनी
आईफा अवॉर्ड्स के दौरान मीडिया से बात करते हुए अपनी बेटियों खुशी और जान्हवी के लिए प्यार लुटाते हुए बोनी कपूर ने ये साझा किया कि वो अपनी अगली फिल्म में वो बेटी खुशी कपूर को ले सकते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने खुशी की ‘आर्चीज’ से लेकर ‘लवयापा’ और ‘नादानियां’ सभी फिल्में देखी हैं। मैं ‘नो एंट्री’ के बाद खुशी के साथ फिल्म बनाने की योजना बना रहा हूं। यह फिल्म ‘मॉम 2’ भी हो सकती है। खुशी अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रही हैं। उनकी मां फिल्मों की एक टॉप एक्ट्रेस थीं। मुझे उम्मीद है कि जाह्नवी और खुशी भी इसी तरह की सफलता हासिल कर पाएंगी।"

‘मॉम’ के लिए श्रीदेवी को मिला था नेशनल अवॉर्ड
2017 में आई श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ उनकी अंतिम फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार ने किया था और इसके निर्माता बोनी कपूर थे। फिल्म में शानदार अभिनय के लिए श्रीदेवी को मर्णोपरांत बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

जुलाई-अगस्त में आ सकता है नो एंट्री का सीक्वेल
बोनी कपूर इन दिनों 2005 में आई हिट कॉमेडी फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वेल का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बोनी ने कहा, “नो एंट्री जुलाई-अगस्त में किसी समय आएगी। इसमें बहुत सी अभिनेत्रियां मुख्य भूमिका में हैं। इसलिए मैं अभी कुछ के बारे में बात नहीं कर सकता। हमने अभी कुछ को तय कर लिया है और कुछ और को तय करना है। तय होने के बाद, औपचारिक घोषणा की जाएगी।"

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news