Monday, March 10, 2025

मुंबई के जुहू स्थित अपना लग्जरी अपार्टमेंट बेचा शक्ति कपूर ने

मुंबई। बालीवुड के खलनायक शक्ति कपूर ने अपना मुंबई के जुहू स्थित लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिया है। पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार, शक्ति कपूर ने जुहू के सिल्वर बीच हेवन को-ऑपरेटिव सोसाइटी में स्थित अपना 881 वर्गफुट (81.84 वर्गमीटर) का अपार्टमेंट 6.11 करोड़ रुपये में बेचा है।
यह सौदा दिसंबर 2024 में पूरा हुआ था। इस लेनदेन में 36.66 लाख रुपये का स्टाम्प शुल्क और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क अदा किया गया। मुंबई के जुहू को शहर का सबसे प्रतिष्ठित और महंगा आवासीय क्षेत्र माना जाता है। यह इलाका सुंदर समुद्र तट, हाई-एंड रेस्तरां और बिजनेस हब अंधेरी व बांद्रा से नजदीकी के लिए मशहूर है। वरुण धवन, मधु मंटेना और साजिद खान जैसे कई बॉलीवुड सितारों के पास भी जुहू में शानदार अपार्टमेंट हैं। शक्ति कपूर हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित खलनायकों और कॉमेडियन में से एक रहे हैं। 1980 और 1990 के दशक में उन्होंने असरानी और कादर खान के साथ मिलकर 100 से अधिक फिल्मों में एक लोकप्रिय हास्य तिकड़ी बनाई। उन्होंने ‘राजा बाबू’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘चालबाज’ जैसी हिट फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं।
 ‘राजा बाबू’ (1995) के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट कॉमिक एक्टर अवॉर्ड भी मिला। फिल्मों के अलावा, 2011 में वह ‘बिग बॉस’ के प्रतियोगी भी रह चुके हैं। हाल ही में उनकी बेटी श्रद्धा कपूर के करियर और उनकी फिल्मों को लेकर भी चर्चा बनी हुई है। हालांकि, अब शक्ति कपूर की प्रॉपर्टी डील सुर्खियों में आ गई है, जिससे यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि वह अपने भविष्य की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। बता दें कि शक्ति कपूर, जो एक समय हर तीसरी फिल्म में नजर आते थे, एक बार फिर चर्चा में हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news