Chhattisgarh Weather : छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है. रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है. नमी हवाओं की वजह से प्रदेश कई शहरों में गुलाबी ठंड है. हालांकि बीते दिनों की तुलना में अब गर्मी शुरू होगी. न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. आज शनिवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं शुक्रवार को प्रदेश में सबसे गर्म जनांदगांव रहा है. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में दर्ज किया गया है.
Chhattisgarh Weather में बदलाव , अब बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, अब प्रदेश में तापमान में बदलाव का दौर शुरू हो गया है. न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. दूसरी ओर सरगुजा संभाग में बीते दिनों की तुलना में ठंड बढ़ गई है. पहाड़ों से आ रही नमी हवाओं की वजह से क्षेत्र में ठंड बढ़ने लगी है लेकिन अब रात का पारा बढ़ने ठंड गायब हो जाएगी. वहीं मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य है. नमी हवाओं की वजह से आउटर, रात और सुबह के समय ठंडी लग रही है.
आज शनिवार को नमी की मात्रा 31 प्रतिशत बताई जा रही है. इसके वजह से प्रदेश में गुलाबी ठंड है. हालांकि अब दिन और रात का पारा बढ़ने से ठंड गायब हो जाएगी, फिर गर्मी का दौर शुरू होगा. मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि प्रदेश में अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक बढ़ोतरी होगी. वहीं अधिकतम तापमान दो से चार बढ़ने की संभावना है. बीते दिनों की तुलना में दिन का पारा तीन डिग्री तक बढ़ गया है. आगामी दिनों में तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ सकती है.
मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ 9 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. वहीं आज राजधानी में मौसम साफ रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे गर्म राजनांदगांव रहा है. यहां सर्वाधिक दिन का पारा 36.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 7.9 डिग्री दर्ज किया गया है.

