Thursday, March 13, 2025

श्रेयस अय्यर को जल्द मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, बीसीसीआई से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना

Shreyas Iyer : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा परफॉर्म किया है. वे इससे पहले भी कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अब श्रेयस अय्यर को बड़ी खबर मिलने वाली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अय्यर को जल्दी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दे सकता है. बोर्ड ने अय्यर को पिछले साल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. लेकिन अब वे लगातार खेल रहे हैं और अच्छा परफॉर्म भी कर रहे हैं.

Shreyas Iyer को कौन सी कैटेगरी में मिलेगा कॉन्ट्रैक्ट?
श्रेयस अय्यर को BCCI ने पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था. एक खबर के मुताबिक अब अय्यर की कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो सकती है. अय्यर को किस कैटेगरी का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा, इसको लेकर अभी जानकारी नहीं मिली है. BCCI ने अक्षर पटेल, केएल राहुल और ऋषभ पंत को कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोट कर सकती है. ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल राहुल अभी ए कैटेगरी में हैं. जबकि अक्षर और पंत बी कैटेगरी में हैं.

ए प्लस कैटेगरी में हैं सिर्फ चार खिलाड़ी 
BCCI की ए प्लस कैटेगरी में सिर्फ चार खिलाड़ी ही शामिल हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस लिस्ट का हिस्सा हैं. ए कैटेगरी में पांच खिलाड़ी शामिल हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और शुभमन गिल के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी है.

पिछली सात वनडे पारियों में दमदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने पिछली सात पारियों में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं. अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 45 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के एक मैच में 78 रनों की पारी खेली थी. यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में 59 रन बनाए थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news