Friday, April 25, 2025

आर माधवन और नयनतारा की आगामी फिल्म ‘टेस्ट’ इस दिन होगी ओटीटी पर स्ट्रीम 

Test OTT release : आर माधवन और नयनतारा की आगामी फिल्म ‘टेस्ट’ ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. गुरुवार को निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर फिल्म की स्ट्रीमिंग की तारीख की घोषणा कर दी. यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. निर्माताओं ने इन दिनों स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का विकल्प चुनने वाली प्रमुख फिल्मों के बढ़ते चलन की वजह से डिजिटल प्रीमियर का विकल्प चुना है.

Test OTT release : फिल्म 4 अप्रैल से ओटीटी पर  होगी स्ट्रीम

एस. शशिकांत के निर्देशन में बनी फिल्म 4 अप्रैल से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. यह शशिकांत के निर्देशन की पहली फिल्म है. इससे पहले उन्होंने लोकप्रिय तमिल फिल्में ‘तमीज पदम’, ‘विक्रम वेधा’, ‘इरुधि सुत्रु’ और ‘जगमे थंधीराम’ का निर्माण किया है. फिल्म में नयनतार, माधवन और सिद्धार्थ जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म में सिद्धार्थ एक क्रिकेटर की भूमिका निभाते दिख रहे हैं, जबकि माधवन एक कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

हाई-स्टेक क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर आधारित, यह एक भावनात्मक कहानी है, जो एक राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर, एक प्रतिभाशाली वैज्ञानिक और एक भावुक शिक्षक के जीवन को टकराव के रास्ते पर ले जाता है और उन्हें ऐसे विकल्प चुनने के लिए मजबूर करता है, जो उनकी महत्वाकांक्षा, त्याग और साहस का परीक्षण करते हैं.

(साभार)

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news