Nitish Kumar : बिहार में सोमवार को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने साल 2025-26 के लिए चुनावों के पहले का अपना आखिरी बजट पेश किया. इस दौरान जब वित्त मंत्री अपना बजट भाषण पढ़ रहे थे, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक दूसरे से इशारों-इशारों मेंकुछ कहते दिखाई दिये. नीतीश कुमार ने सवाल किया और तेजस्वी यादव की तरफ से जवाब भी आय़ा. अब इस वाकये के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई. वित्तमंत्री के बगल मे बैठे सीएम नीतीश कुमार ने अजीब सा मुंह बनाया और कुछ पूछा, जिसपर तेजस्वी यादव मुस्कुराते हुए नजर आये. अब इस वाकये के बाद प्रदेश में एक बार फिर से ‘चाचा-भतीजे’ की कैमिस्ट्री और राजनीतिक समीकरण को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई.
Nitish Kumar के इशारे का तेजस्वी ने भी इशारों में ही दिया जवाब
नीतीश कुमार ने इशारों इशारों में जो कुछ कहा ,वो सब कुछ कैमरे में रिकार्ड हुआ क्योंकि जब वित्तमंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश कर रहे थे, तब नीतीश कुमार उनके बगल में ही बैठे थे. जैसा कि कैमरे में दिखा उन्होंने पहले मुंह बनाया और फिर हाथ उठाकर इशारों में कुछ पूछा, जिसके जवाब में तेजस्वी यादव पहले मुस्कुराये और फिर इशारो में ही उसका जवाब दिया.
अब उस समय किसने क्या कहा ये तो किसी को समझ नहीं आया लेकिन ये जरुर समझ आया कि दोनों के बीच कुछ बातें हो रही हैं. नेता सदन और नेता विपक्ष के इशारों-इशारों वाली इस बातचीत को लोगों ने नोटिस किया और अब इस इशारेबाजी ने प्रदेश के राजनीतिक माहौल को फिर से गर्मा दिया है.
सदन के बार निकल कर तेजस्वी यादव ने बताई पूरी बात
जब तेजस्वी यादव बाहर आये तो पत्रकारों ने उनसे इसके बारे मे सवाल किया जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो सदन में पल्स चॉकलेट खा रहे थे. खाना खाकर ये थे तो उसके बाद चाकलेट खा रहे थे. सीएम साहब ने उनसे इशारों मे पूछा कि मुह क्यों चला रहे हो, तो मैंने उन्हें बताया कि चॉकलेट खा रहा हूं.
विधानसभा में किसे इशारे कर रहे थे नीतीश कुमार , तेजस्वी यादव ने दिया दवाब ….#NitishKumar #TejashwiYadav #Bihar pic.twitter.com/Tge7a1S9Vh
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 3, 2025
बजट भाषण के बाद सम्राट चौधरी को सीएम ने लगाया गले
नीतीश कुमार ने सोमवार को बजट के दौरान एक और खास व्यवहार किया. उन्होने बजट भाषण खत्म होने के बाद वित्त मंत्री और अपने डिप्टी सीएम को सदन में ही गले लगा लिया. सीएम नीतीश कुमार का ये व्यवहार भी खूब चर्चा में रहा.
बजट पेश करने पर आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी का अपार स्नेह, आशीर्वाद प्राप्त हुआ। #ViksitBihar_Budget2025 #NDA4Bihar pic.twitter.com/6WKGGP3vxf
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) March 3, 2025