Monday, July 7, 2025

भगवा वस्त्र में तिलक लगा बाबा महाकाल के दर पर भजन गायिका शहनाज अख्तर ने लगाया ध्यान

- Advertisement -

उज्जैन : महाकालेश्वर मंदिर में सेलिब्रिटी का लगातार आना-जाना लगा रहता है. फिल्मी जगत के साथ ही सियासी और क्रिकेट जगत की हस्तियां बाबा महाकाल के दर पर पहुंचकर प्रार्थना करती हैं. इसी क्रम में भजन गायिका शहनाज अख्तर भी महाकालेश्वर मंदिर पहुंची. शहनाज ने काफी देर तक बाबा महाकाल के सामने ध्यान लगाकार भोलेनाथ की भक्ति की. इस दौरान महाकाल के दर्शन करने आए भक्त भी शहनाज से मिलने को आतुर दिखे.

मंदिर समिति को दान किए 2 लाख रुपये
भजन गायिका शहनाज अख्तर ने बाबा महाकाल के दर्शन कर अपनी भक्ति और श्रद्धा प्रकट करते हुए मंदिर समिति को 2 लाख 1 हजार रुपये का दान अर्पित किए. बाबा महाकाल के दर्शन के बाद शहनाज अख्तर कहा "बीते 5 साल से वह बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आ रही हैं. यहां आने से परम आनंद की अनुभूति होती है. इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. वह जब भी उज्जैन के आसपास कार्यक्रम पेश करने के लिए आती हैं तो बाबा के दर्शन करना नहीं भूलती. ये बाबा महाकाल की ही कृपा है कि वह अपनी शरण में मुझे बुलाते हैं."

आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत महाकाल मंदिर
इस बार गायिका शहनाज अख्तर कुछ अलग लुक में दिखी. उन्होंने भगवा वस्त्र धारण कर और तिलक लगाकर महाकाल मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. उज्जैन महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने उन्हें दान की रसीद प्रदान कर सम्मानित किया. इस दौरान पुरोहित रूपम शर्मा और नवनीत शर्मा की प्रेरणा से उन्होंने दान की यह राशि समर्पित की और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. बाबा महाकाल के दर्शन के बाद शहनाज अख्तर ने कहा "यह मेरे लिए एक आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है."
 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news