IIT BABA : प्रयागराज कुंभ के दौरान IIT BABA के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह एक के बाद एक परेशानियों में घिरते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने अभय सिंह के खिलाफ नशा करने और गांजा रखने के कारण NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया.
IIT BABA सोशल मीडिया पर दी थी सु’साईड की धमकी
अभय सिंह ने सोशळ मीडिय पर सुसाईट की धमकी दी थी. धमकी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जयपुर के होटल पार्क क्लासिक में छापा मारा . पुलिस को जानकारी मिली थी कि अभय सिंह इस समय होटल के ही एक कमरे मे मौजूद थे. पुलिस ने जब अभय सिंह से पूछताछ की तो उन्होने कहा कि वो उन्होंने गांजे के नशे में क्या कहा,उसे याद नहीं है. इस दौरान अभय सिंह ने पुलिस को वो गांजा भी दिखाया जो वो अपने पास रखते हैं. अभय सिंह के पास से गांजा बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे जब्त कर लिया और NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा
पुलिस ने जब पूछा कि उन्होंने इस तरह से सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी क्यों दी तो उन्होंने कहा कि वो नशे में थे और नशे में क्या कहा वो उन्हें पता नहीं है.पुलिस के मुताबिक अभय सिंह के पास से होटल में जो गांजा मिला उसका वजन मात्र 1.50 ग्राम था, जिसे पुलिस ने जब्त तो कर लिया लेकिन गांजे की मात्रा कम होने के कारण उन्हें केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.
अभय सिंह IIT मुंबई से पास आउट हैं, और लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर इन दिनों आध्यत्म का चोला पहन कर घूम रहे हैं. कुंभ के मेले में प्रयागराज पहुंचे अभय सिंह खूब मशहूर हुए. प्रयागराज में लोगों ने उन्हें IIT से पढे होने के कारण IIT बाबा का नाम दिया था. हाल ही में अभय सिंह आइसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत की जीत को लेकर दिये बयान के कारण सोशल मीडिया में काफी ट्रोल किये गये थे.