19-20 फरवरी को दिल्ली में नई सरकार का हो सकता है शपथ ग्रहण पीएम मोदी की वापसी के बाद तय होगा नये सीएम का नाम- सूत्र

0
58
Delhi Oath Ceremony
Delhi Oath Ceremony

Delhi Oath Ceremony: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का परिणाम आये एक सप्ताह से अधिक हो गया है लेकिन अब तक नई सरकार का गठन नहीं हुआ है .दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हराकर बंपर जीत हासिल की है. बीजेपी को 70 में 48 सीटें मिली हैं.

Delhi Oath Ceremony: नई सरकार का शपथ ग्रहण कब ?

27 साल के बाद दिल्ली में एक बार फिर से भाजपा जीत तो गई है लेकिन फिलहाल प्रदेश के लिए नये सीएम का नाम तय नहीं हो पाया है. सूत्रों की माने तो अब दिल्ली के नये मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान पीएम मोदी के अमेरिका यात्रा से वापस आने के बाद ही होगा. बताया जा रहा है कि नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को हो सकता है.

दिल्ली में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?

दरअसल दिल्ली में मुख्यमंत्री नाम तय करना इसलिए भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि भाजपा ने ये चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही लड़ा था. मुख्यमंत्री के लिए किसी का नाम सामने नहीं रखा गया था. अब चुनाव में बंपर जीत के बाद कई ऐसे चेहरे सामने आये हैं जो अलग-अलग विशेषताओं के कारण मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. सूत्र बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेश वापसी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मिटिंग करेंगे, इस मीटिंग में तय होगा कि प्रदेश की कमान किसे सौंपी जाये. पीएम मोदी शुक्रवार देर रात वापस भारत लौट आयेंगे.

निर्वाचित विधायकों में से ही कोई बनेगा नया सीएम- जेपी नड्डा 

सूत्रों से जो खबर मिल रही है, उसके मुताबिक भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने साफ किया है कि दिल्ली में सीएम चुना हुआ कोई प्रतिनिधि ही बनेगा और इस बारे में अंतिम  निर्णय विधायक दल की बैठक में होगा. नड्डा की तरफ से एक और बात कही गई है कि दिल्ली में कोई उपमुख्यमंत्री नहीं होगा.  दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 फरवरी को खत्म हो रहा है और नई सरकार को उससे पहले ही कार्यभार संभालना होगा.