Prayagraj Fire: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग सेक्टर 18 में शुक्रवार को आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं.
#WATCH प्रयागराज | महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/bwlP8cw5Ov
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
कोई हताहत नहीं-पुलिस
ऐसा बताया जा रहा है कि आग सेक्टर 18, शंकराचार्य मार्ग पर हरिहरानंद कैंप में लगी.
दमकल के अलावा मौके पर आरएएफ, यूपी पुलिस भी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आग के चलते किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पा लिया गया है. आर्थिक हानि का आकलन किया जा रहा है.
आग लगने के कारणों की जांच होगी
आग की वजह का अभी पता नहीं है. फायर ब्रिगेड की स्पेशलाइज्ड टीम आग लगने के कारणों की जांच करेगी
ये एक डेवलपिंग स्टोरी है. ज्यादा जानकारी का इंतजार है.