Wednesday, February 5, 2025

दिल्ली मतदान के बाद EXIT POLL का दावा – दिल्ली में 26 साल बाद खिलेगा कमल

Delhi Exit Poll : दिल्ली में 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए आज एक चरण मे मतदान पूरा हो गया है. दिल्ली ने जम कर वोट किया है. शाम 6 बजे मतदान समाप्त हो गया. शाम 5 बजे तक दिल्ली में  लगभग 58 फीसदी मतदान हुआ है. इस बीच अब मीडिया के दिग्गजों ने दिल्ली में चुनाव परिणाम को लेकर भविष्यवाणियां शुरु कर दी हैं. इस समय अलग अलग मीडिया संस्थानों के एक्जिट पोल के मुताबिक 2025 के विधानसभा चुनाव परिणाम भाजपा के लिए खुशखबरी लेकर आने वाली है.दिल्ली में आज की वोटिंग के बाद लगभग सभी एक्जिट पोल ने बीजेपी की बंपर जीत का दावा किया हैं.

Delhi Exit Poll
Delhi Exit Poll

Delhi Exit Poll : मैट्रीज का दावा 

एक्जिट पोल एजेंसी मैट्रीज के सर्वे के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को इस बार तगड़ा झटका लग सकता है. पोल सर्वे एजेंसी के मुताबिक इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 32- 37 सीटें मिलेंगी वहीं बीजेपी 35 से 40 सीटें जीत सकती है. कांग्रेस के खाते में एक सीट आने की संभावना है

पी मार्क का दावा – पी मार्क के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 21 से 31 सीटें आने का अनुमान है.वहीं बीजेपी को 39 से लेकर 39 सीटें तक आ सकती हैं.कांग्रेस एक सीट पर जीत का जश्न मना सकती है.

पीपल्स इनसाइट ने आम आदमी पार्टी को 25 से 29 सीटें दी हैं वहीं भाजपा के खाते में 40 से लेकर 44 सीटें तक आने का दावा किया है. पीपल्स इनसाइट ने  कांग्रेस के खाते में 2 सीटें तक आने की उम्मीद जताई है.

पीपल्स पल्स   का दावा है कि इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बुरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ेगा. आम आदमी पार्टी को 10 से 19 सीटें मिलने की संभावना है वहीं भाजपा को 51 से 60 सीटें मिल सकती हैं. पीपल्स पल्स  का दावा है कि इस बार कांग्रेस के हाथ एकदम खाली रहैंगे.

जेवीसी पोल ने आम आदमी पार्टी को 22 से 31 सीटें दी हैं, वहीं बीजेपी को 39 से 45 सीटें मिलने का दवा किया है.जेवीसी पोल ने कांग्रेस के खाते में 2 सीटें आने का अनुमान लगाया  है.

चाणक्या स्ट्रैटजीज ने आम आदमी पार्टी को    25 से 28 सीटें दी हाै वहीं भाजपा के लिए 39 से 44 सीटों का अनुमान लगाया है. चाणक्या स्ट्रैटजीज ने कांग्रेस के लिए 2 से 3 सीटे मिलने का अनुमान लगाया है.

ABP NEWS -C VOTER ने आम आदमी पार्टी को 49 से 63 सीटें दी हैं, वहीं भाजपा के लिए 5-19 सीटें मिलन का दावा है.  ABP NEWS -C VOTER ने कांग्रेस को 4 सीटें तक मिलने का अनुमान लगाया है.

REPUBLIC – JAN KI BAAT के सर्वे के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 48 से 61 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं बीजेपी को 9 से 21 सीटें तक मिल सकती है. कांग्रेस 2 सीटें जीत सकती हैं

 NEWS X के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 53 से 57 सीटें मिल सकती है वहीं बीजेपी के खाते में 11 से 17 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस के खाते में 2 सीटें जाने का आनुमान है.

टाइम्स नाउ के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 44 सीटें मिल सकती है वहीं भाजपाके खाते में 26 सीटें जाने का अनुमान है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news