Tere Ishq Mein Trailer : साल 2013 में एक फिल्म आई थी रांझना…बनारसिया रंग में रंगी चुलबुली जोया और एक बनारसी पंडित के बेटे कुंदन की कहानी थी…बनारस की गलियों से शुरु हुई ये कहानी दिल्ली एक ऐसे मोड पर रुकी जहां कहने के लिए काफी कुछ था लेकिन फिल्म एक अधूरे मोड़ पर खत्म हो गई. रांझना में दो धर्मों से आने वाले किरदारों की ऐसी कहानी थी जिसके क्लाइमेक्स को जिसने भी देखा उसकी आंखे भीग गई . रांझना की कहानी को एक अजीब मोड पर फिल्म को छोड़ा था और तब से लोग इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं..अब 13 साल बाद रांझना के निर्देशक आनंद एल राय (Anand L Roy) सुपर रांझना स्टार धनुष (Dhanush) और कृति सेनॉन (Kriti Senon) के साथ एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं- तेरे इश्क में (Tere Ishq Me) .. हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर रीलीज हुए है, जो कहीं ना कहीं रांझना के अंदाज से जुड़ती हुई सी नजर आती है. रांझना का कुंदन तेरे तेरे इश्क में शंकर बना नजर आ रहा है….शंकर कहता है..तेरे हाथ की मेहंदी मुझपर चोट बनकर उभर आती है, तेरे माथे की बिंदी मेरी हाथों की लकीरें खा जाती हैं, अपनी मांग के सिंदूर से क्या हर बार मेरी धड़कनों को टोकोगे. पिछली बार तो कुंदन था मान गया, पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगे?
Tere Ishq Mein Trailer : दूसरा ट्रेलर भी है शानदार
वहीं दूसरे ट्रेलर में कृर्ति सेनन हाथ में पैट्रोल का कैन लिये नजर आ रही है. मुक्ति का किरदार निभा रही कृति जो कुछ कहती हुई चल रही है उससे मुक्ति के किरदार की इंटेसिटी का अंदाजा लगता है…. मुक्ति कहती है ….
“तुम्हें मोहब्बत है मुझसे, ये मैं जानती हूं मगर,
इश्क मुझे भी हो तुमसे, ये ज़रूरी तो नहीं।
तुम अपनी दहशत में उठा लो शहर सर पे,
मैं भी दर्द में कराहूं, ये ज़रूरी तो नहीं।
लाज़मी है कि तुम्हारा ख़ौफ़ डराए मुझको,
पर मैं डर ही जाऊं, ये ज़रूरी तो नहीं।
तुम मंदिरों में, शिवालों में पटक लो माथा,
मुक्ति मिल ही जाए, ये ज़रूरी तो नहीं।”
धमाल मचाने की तैयारी में हैं आनंद एल रॉय और ए आर रहमान
फिल्ममेकर आनंद एल राय दोबारा धनुष के साथ एक एपिक लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं. Aanand L Rai ने जुलाई 2023 में इस फिल्म की घोषणा की थी लेकिन लेकिन लंबे समय तक फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया. मगर अब मेकर्स ने फिल्म का नया टीजर रिलीज किया है. इस फिल्म को लेकर खबर थी कि फीमेल लीड में Tripti Dimri को फाइनल किया गया है लेकिन अब टीटर में Kriti Sanon जबर्दस्त रोल में नजर आ रही है.
इस फिल्म का जब से ट्रेलर रीलीज हुआ है, इसने इंटरनेट पर आग लगा रखी है. आनंद एल राय का निर्देशन, एआर रहमान का संगीत , कामिल के लिखे गाने, धनुष औऱ कृति सैनन के जैसे शानदार एक्टर्स के साथ बनी इस फिल्म के ट्रेलर को जिस तरह से पेश किया गया है, उसे देखकर लगता है कि फैन्स इस फिल्म को बार-बार देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी एक बार फिर से ऑडियंस को कुछ खास देने की तैयारी में है. फिल्म इसी साल 28 नवंबर पैन इंडिया रीलीज होगी.