Tejashwi Yadav 26 crore scam : (रिपोर्टर- संजय कुमार) बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मंगलवार को पूर्व लोक निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के कार्यकाल में पथ निर्माण विभाग में ठेका दिया जाने से लेकर कई तरह की गड़बड़ी का खुलासा किया है. डिप्टी सीएम के आरोप के बाद अब एक बार फिर से बिहार की सियासत गर्माती नजर आ रही है.

Tejashwi Yadav 26 crore scam: पथ निर्माण विभाग में हुआ घोटाला
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस करके खुलासा करते हुए कहा कि पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण विभाग मंत्री रहते तेजस्हुवी यादव के कार्यकाल में पथ प्रमंडल गया में 26 करोड़ से अधिक की अनियमितता का पता चला है.तेजस्वी यादव के कार्यकाल में हुई गड़बड़ी की जांच के बाद विजय सिन्हा ने बताया किपथ प्रमंडल गया के अंतर्गत, इन तीनों पथों के निर्माण कार्य को लेकर जांच कराई गई जिसमें भारी गड़बड़ी का पता चला है.
बाजीरगंज – तपोवन पथ 19.18 किलोमीटर ,
जमुआ – सेवतर पथ 17.5 किलोमीटर ,
भिंडस – चमण्डीह पथ 21.3 किलोमीटर का निर्माण
ठेकेदारों पर कार्रवाई की तैयारी
जिन ठेकेदारों को इन सड़कों का काम दिया गया था, उनकी भी जांच की जा रही है. तेजस्वी यादव के कार्यकाल में राजा कंस्ट्रक्शन ने उपरोक्त तीनों सड़कों का काम किया था. अब इस कंपनी के सभी कार्यों की समीक्षा की जाएगी.
पथ निर्माण की गुणवत्ता को लेकर लोग कर रहे थे शिकायत
डिप्टी सीएम ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गया प्रमंडल के लोग लगातार सड़क की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें कर रहे थे. लोगों के द्वारा पत्थर को लेकर शिकायत की गई थी इसके अलावा जांच में ये सामने आया है कि 26 करोड़ 16 लाख से अधिक राशि का अवैध तरीके से भुगतान किया गया था. उस समय सत्ता में बैठे लोगों ने गड़बड़ी की और दोषी पदाधिकारी पर कोई कार्रवाई भी नहीं की.
डिप्टी सीएम ने कहा कि इस अनियमितता ने पथ निर्माण विभाग को वित्तीय नुकसान पहुंचाया है. निर्माण के ठेका लेने वाले राजा कंस्ट्रक्शन को संरक्षण देने वालो पर भी कार्रवाई होगी. आरोप है कि राजा कंस्ट्रक्शन के संबंध सांसद सुरेंद्र यादव से भी है.
सुल्तानगंज के कांवडिया पथ पर भी सड़क निर्माण में गड़बड़ी
विजय सिन्हा ने कहा कि बांका जिला के सुल्तानगंज में बने कावरिया पथ में भी गड़बड़ी पाई गई है.इस मामले संवेदक पर करवाई की जा रही है.ऐसे संवेदकों को काली सूची में डाला जाएगा.
सड़को और पुलो का बनेगा हेल्थ कार्ड
इस घोटाले के सामने आने के बाद पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत हुए पूर्व और वर्तमान के सभी कार्यों की भी जांच होगी.पुलो के साथ साथ सड़कों का भी हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा.पथ निर्माण विभाग ने जांच के लिए IIT और NIT के इंजीनियरों की टीम बनाई जाएगी जो विभाग के सभी योजनाओं की जांच कर सके.