Thursday, April 24, 2025

बेगुसराय रेलवे स्टेशन के गालीबाज एसचओ के खिलाफ होगी जांच, एसपी ने दिये आदेश

Begusarai GRP 🙁 रिपोर्टर- कुंदन कुमार)   यशो लाभस्य के आदर्श वाक्य वाली रेल पुलिस जो रेल यात्रियों की सुरक्षा का वादा करती है उसका ये  चेहरा आपको हैरान कर देगा. ये है बेगुसराय रेलवे स्टेशन का दृश्य, जहां दो युवतियां के साथ यहां मौजूद रेलवे पुलिस के वर्दीधारियों ने ना केवल बद्तमाजी और गाली गलौज की बल्कि उन्हें थाने ले चलने की धमकी देकर उनकी आवाज को बंद करने की भी कोशिश की. महिला यात्री को जीआरपी ने दी भद्दी-भद्दी गालियां दी, और जब दोनों युवतियों ने  आक्रोशित होकर स्टशन पर ही हंगामा मचाया तो उन्हें थैने ले जाकर बंद करने की धमकी भी दी.

Begusarai GRP का क्या पूरा मामला 

दरअसल एक पुरुष यात्री अपनी बहन को ट्रेन से रिसीव करने के लिए बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां उसने ट्रेन से उतरने में अपनी बहन की मदद की और ट्रेन से सामानों को उतारने लगा. इसी बीच बेगूसराय जीआरपी के थानेदार ने युवक की बांह पकड़ ली और उसे पकड़कर ले जाने लगी. जब  महिला यात्री ने आपत्ति  की तो वहां मौजूद जीआरपी थानाध्यक्ष ने भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरु कर दिया. जीआरपी थानेदार द्वारा गालियां देने से आक्रोशित महिला यात्री ने प्लेटफार्म पर ही बवाल मचाना शुरु कर दिया.इस तरह से दो महिला यात्री के साथ जीआरपी का व्यवहार देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बावजूद जीआरपी के लोग अपनी दंबगई दिखाते हुए गाली गलौच करते रहे. जीआरपी थानेदार ने महिला यात्री को धमकी देते हुए कहा कि ले चले इसे थाने ले चलो, वहीं बताएंगे. इस पूरी वारदात का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल है.

 ‘रेल पुलिस के लोग अक्सर करते हैं यात्रियों के साथ अभद्रता’ -आरोप 

लोगों को कहना है कि जीआरपी के लोग अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. लेकिन सवाल ये है कि अगर महिला यात्री या उन्हें रिसीव करने आये व्यक्ति न किसी तरह की गलती की थी तो उसे समझाया जा सकता था या एक मददगार की तरह उसे बुलाकर बात की जा सकती थी लेकिन अपनी आदत से मजबूर जीआरपी  के अफसर अपनी ठसक दिखाने का मौका नहीं छोड़ते हैं और आये दिन ऐसी वारदातो को अंजाम देते हैं.हलांकि वीडियो के वायरल होने के बाद अब जीआरपी के बड़े अधिकारियों तक बात पहुंची है, रेल एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news