झारखंड में रोजगार की उम्मीद लगाये युवाओं को सोरेन सरकार का तगड़ा झटका, 2 साल में समाप्त हुए 2 लाख से अधिक सरकारी पद

0
279
Jharkhand Employment
Jharkhand Employment

Jharkhand Employment : झारखंड में  हाल ही में खत्म हुए विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के चुनावी घोषणा पत्र में जो सबसे प्रमुख एजेंडा था वो था युवाओं को रोजगार मुहैय्या कराना. सरकार के वादे पर भरोसा करके वोट देने वाले बेरोजगार युवाओं को हेमंत सरकार से तगड़ा झटका लगा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो वित्तीय वर्ष में हेमंत सोरेन की सरकार में ही विभिन्न सरकारी विभागों में दो लाख से अधिक स्वीकृत पद समाप्त कर दिये गये हैं. इनमें सबसे ज्यादा संख्या शिक्षा और गृह विभाग में हैं.

Jharkhand Employment : दो साल में घटे 2.07 लाख स्वीकृत पद

झारखंड वित्त विभाग के मुताबिक प्रदेश के अलग अलग सरकारी विभागों में वित्तीय वर्ष 2022-23 में पदों की संख्या पांच लाख तैतिस हजार सात सौ सैंतिस ( 533737) थी, जो वर्ष 2024-25 में तीन लाख छब्बीस हजार उन्नचास (326049) हो गई. इस तरह केवल दो वर्ष में सरकारी नौकरियों में दो लाख छिहत्तर हजार अठासी (207688) पद समाप्त कर दिये गये हैं.

 गृह एवं शिक्षा विभाग में घटे सबसे अधिक सरकरी पद

वित्त विभाग से मिले रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा विभाग और गृहविभाग में पदों की संख्या कम होने की वजह यहां स्वीकृत पद समाप्त हो जाना है. झारखंड में कई प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों का विलय हो जाने  या बंद हो जाने और बड़ी संख्या में शिक्षकों के रिटारमेंट के कारण पद खाली होते गये और उनपर कोई बहाली नहीं हुई. अन्य विभागों में भी इसी तरह से स्वीकृत पद भी कम होते गये और आज लगभग सभी विभागों में कर्मचारियों की कमी होने के बावजूद बहाली नहीं की गई है, क्योंकि सरकार ने स्वीकृत पद ही समाप्त कर दिये.

अकेले शिक्षा विभाग में घटे 1.82 लाख पद

झारखंड के वित्त विभाग की  वर्ष 2022-23 की रिपोर्ट के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा विभाग में 82841 स्वीकृत पद थे, जो वर्ष 2024-25 में घटकर केवल 17137 हो गये. वहीं साल 2022-23 में प्राथमिक शिक्षा विभाग में 181706 पद थे, जो 2024-25 में घटकर 65187 रह गये. इस तरह से प्राथमिक स्कूल में स्वीकृत एक लाख 16 हजार से ज्यादा पद कम हो गये. माध्यमिक शिक्षा विभाग में 65704 स्वीकृत पद घट गए.यानी देख जाये तो केवल शिक्षा विभाग में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा को मिला दे तों 182223 स्वीकृत पद कम हो गये.

झारखंड पुलिस में 39 हजार से अधिक पद घटे

शिक्षा विभाग की तरह गृहमंत्रालय के तहत आने वाले पुलिस विभाग में भी पदों की जबर्दस्त कमी आई है. वर्ष 2022-23 में पुलिस विभाग में 139734 स्वीकृत पद थे, जो 2024-25 में घटकर 100192 हो गये. गृह विभाग में भी करीब 39542 पद समाप्त कर दिये गये.

Number of vacant posts in various departments in Jharkhand

Number of vacant posts in various departments in Jharkhand 

Number of vacant posts in various departments in Jharkhand
Number of vacant posts in various departments in Jharkhand
Number of vacant posts in various departments in Jharkhand
Number of vacant posts in various departments in Jharkhand
Number of vacant posts in various departments in Jharkhand
Number of vacant posts in various departments in Jharkhand
Number of vacant posts in various departments in Jharkhand
Number of vacant posts in various departments in Jharkhand