Karpuri Thakur Birth Anniversary : बिहार के पहले मुख्यमंत्री रहे भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की आज 101वीं जयंती पर कर्पूरीग्राम में कार्यक्रम काआयोजन किया गया जिसमें सभी दलो के नेताओं के साथ साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ भी पहुंचे. जगदीप धनकड़ उन्हें श्रद्धा सुमन समर्पित करने समस्तीपुर में उनके गांव पहुंचे.
Karpuri Thakur Birth Anniversary:सामाजिक न्याय का मसीहा कर्पूरी ठाकुर
इस दौरान उपराष्ट्रपति धनकड़ ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर से जुड़ी कई ऐसी बाते की जो आम लोग जानते भी नहीं होंगे. जगदीप धनकड़ ने कहा कि आज की दिन ना भूल पाने वाला है.आद का दिन भारत का महान सपूत और सामाजिक न्याय का मसीहा को समर्पित करने का दिन है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस मौके पर कहा कि उनका जीवन सदैव राष्ट्र के लिए समर्पित रहा.उनकी जन्मभूमि भले बिहार हो लेकिन कर्मभूमि पूरा राष्ट्र रहा.
‘कर्पूरी ठाकुर को पहले क्यों नहीं दिया गया भारत रत्न’
जगदीप धनकड़ ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर और चधरी चऱण सिंह के नश्वर शरीर के विदा होने के 36 वर्ष के बाद भारत रत्न दिया गया. इस बात से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई. राज्यसभा में जब इसके संबंध में घोषणा हुई तो तब मुझे ऐसा लगा कि ये पहले क्यों नहीं किया गया.
उफराष्ट्रपति जदगीप धनकड़ ने शुक्रवार को कर्पूरीग्राम में आयोजित जनजनायर कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया और लोगों को संबोधित किया. धनकड़ ने स्व.कर्पूरी ठाकुर को भारत का यह महान सपूत सामाजिक न्याय का मसीहा कहा.

