प्रयागराज
प्लेटलेट्स की जगह मौसम्मी का जूस चढ़ाने के वायरल वीडियो की जांच के बाद आखिरकार खराब प्लेटलेट्स चढ़ने के मामले में ग्लोबल अस्पताल के मालिक पप्पू लाल साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है.
प्रयागराज के ग्लोबल अस्पताल में पिछले दिनों डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्मी का जूस चढाने का वीडियो वायरल हुआ था. मरीज की मौत हो गई थी. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अस्पताल की मिलीभगत से 25 -25 हजार रुपये में मरीजों को प्लेटलेस्ट के नाम पर मौसम्मी का जूस चढाया जा रहा था.इसी माममे में पिछले दिनों अस्पताल को सील कर दिया गया था.