Prashant Kishor : पटना में बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को रद्द करने के लिए छात्रो के समर्थन में बैठे जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के अनशन का शनिवार को तीसरा दिन है .प्रशांत किशोर यहां छात्रों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठ गये हैं. पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के साथ छात्रों का हुजूम जमा है. इस बीच प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि अगर छात्रों की मांग नहीं सुनी गई तो वो 7 जनवरी को पटना हाईकोर्ट का रुख करेंगे.
VIDEO | Jan Suraaj founder Prashant Kishor (@PrashantKishor) while being on hunger strike in Patna over BPSC exam issue says, “The government will listen to us. The administration came to us to request us to discontinue our strike. Reexam is happening for 15,000 students, what… pic.twitter.com/jB9Yn26yUU
— Press Trust of India (@PTI_News) January 4, 2025
Prashant Kishor की वैनेटी वैन बनी कौतूहल का विषय
प्रशांत किशोर लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. इस बीच एक वैनेटी वैन चर्चा का विषय बन गई है. पटना के गांधी मैदान में जहां प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे हैं वहीं पास ही एक वैनेटी वैन खड़ी है. ये वैन आधुनिक सुविधाओं से लैश एक लक्जरी वैनिटी है. लोग पास आ आ कर इस वैन को देख रहे हैं.
प्रशांत किशोर के आमरण अनशन में करोड़ों की वैनिटी वैन गाड़ी क्या कर रही, सब पूछ रहे |#PrashantKishor #BPSCReExam #BPSCStudentsProtest #BiharPolitics pic.twitter.com/W8s93SD58Z
— News4Nation (@news4nations) January 3, 2025
आलिशान वैनेटी वैन के किराये पर भाजपा का तंज
बताया जा रहा है कि ये वैन गांधी मैदान में धरने पर बैठे जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की है. आधुनिक सुविधाओं से लैश इस वैनिटी वैन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. वैन के अंदर लक्जरी बेड, सोफा, एसी, पंखा और ड्राइंग रुम में होने वाली रहने वाली अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.वैन के अंदर वॉशरूम भी है.दावा किया जा रहा है कि पीके अपने आमरण अनशन में इस वैनिटी वैन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
प्रशांत किशोर के विरोधियों के लिए ये वैनेटी वैन अब आलोचना का एक नया मुद्दा बन गया है.बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस वैन के जरिये पीके पर आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर यहां छात्रों की मदद के लिए नहीं बल्कि सुख सुविधाओं के साथ अपनी राजनीति चमकाने आये हैं.भाजपा की तरफ से कहा जा रहा है कि ये वैन पंजाब से किराये पर मंगवाया गया है, और इसका प्रतिदिन का किराया 25 लाख है. नीरज कुमार ने इस वैनेटी वैन के नाम पर छात्रों को नसीहत देते हुए कहा है कि भगवान ही बचाये ऐसे लोगों से बिहार को बीपीएससी के छात्रो को ऐसे आमरण अनशन करने वालों से बचना चाहिये जो आमरण अनशन के नाम पर वैनिटी वैन में दुनियां की सारी सुख-सुविधा, भोजन और शयनकक्ष के साथ आये हैं.