Monday, January 26, 2026

चंद्र ग्रहण: 15 दिन के अंतर में लगने वाला है साल का अंतिम ग्रहण, कब रहेगा चंद्र ग्रहण का कैसा रहेगा असर?

 

सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन धार्मिक और ज्योतिषी दृष्टिकोण से इस घटना को अशुभ माना गया है. इस साल ऐसा संयोग बना कि 15 दिनों के अंतर से ही दो ग्रहण लग रहे हैं. 25 अक्टूबर को दिवाली के दिन सूर्य ग्रहण लगा था. अब 8 नवंबर 2022 देव दिवाली के दिन चंद्र ग्रहण लग रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत के अधिकांश हिस्सों में दिखाई नहीं देगा.

कब रहेगा चंद्र ग्रहण  का असर

8 नवंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण में सूतक काल प्रभावी नहीं होगा. ये ग्रहण शाम लगभग 5:32 से शाम 6:18 तक रहेगा. 8 नवंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत के अधिकांश हिस्सों में नहीं दिखाई देगा. जिन हिस्सों में चंद्र ग्रहण दिखाई देगा वे हैं पटना, रांची, कोलकाता, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी औऱ इसके आसपास के इलाके.इसके अलावा दुनिया भर की बात करें तो बीजिंग, सिडनी, काठमांडू, टोक्यो, जकार्ता, मेलबर्न, वॉशिंगटन डीसी, सैन फ्रांसिस्को, मैक्सिको सिटी, शिकागो आदि में चंद्र ग्रहण दिखेगा.

चंद्रगहण का असर

चंद्र ग्रहण का सभी राशियों के जातकों की मानसिक स्थिति और जीवन पर शुभ-अशुभ दोनों ही तरह के प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. चंद्र ग्रहण के दौरान देश और दुनिया भर में इसका असर देखने को मिलता है. ग्रहण के चलते मौसम प्रभावित होते हैं. मनुष्य को तनाव हो सकता है. अनिर्णय की स्थिति बनती है.

मानसिक रूप से कोई समस्या हो सकती है. चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान अवश्य करना चाहिए.

क्यों लगता है चंद्र ग्रहण?

विज्ञान के अनुसार, चंद्र ग्रहण पूर्णिमा की रात को सूरज, चांद और पृथ्वी के एक ही सीध में होने से लगता है. इस दौरान पृथ्वी केंद्र में होती है, जिसकी वजह से यह चंद्रमा को ढक लेती है. पहला चंद्रग्रहण 15 मई 2022 को लगा था. दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण 8 नवंबर 2022 को लग रहा है

Latest news

Related news