Tuesday, December 24, 2024

एमपी में कांग्रेस नेता पर लगा बाबा साहब के अपमान का आरोप, नरोत्तम मिश्रा ने जीतू पटवारी को नेहरु जी से जोड़ा

 Jitu Patwari / भोपाल :   मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष  जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर  प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं.

Jitu Patwari ने किया  बाबा साहब का अपमान 

वीडियो में देखा जा सकता है कि जीतू पटवारी  बाबा साहब की तस्वीर के साथ एक वाहन पर मौजूद है. हाथ में बाबा साहब की तस्वीर है, और वो उसे उल्टा करके अपने पैरों पर रखकर एक पेपर पर कुछ लिख रहे हैं , फिर लोगों को बाबा साहब की तस्वीर दिखाते हैं. अब इस तस्वीर पर भाजपा ने कांग्रेस के घेर लिया है और एक एक वीडियो जारी किया है जिसके साथ लिखा है कि – ‘जीतू पटवारी ने दिखाया कि वो और कांग्रेस बाबा साहेब का कितना सम्मान करते हैं!’

इंदौर में पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे पटवारी 

य़े वीडियो इंदौर का है, जब सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया था. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि  भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के  दफ्तर पर हमला किया था, औऱ इस मामले में  पुलिस आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करें.

नरोत्तम मिश्रा ने जीतू पटवारी को नेहरु जी से जोड़ा

एमपी के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के बड़े नेता नरोत्तम मिश्रा ने जीतू पटवारी क इस व्यवहार को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर ला नेहरु स जोड़ दिया. नोत्तम मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा –  ‘कांग्रेसियों ने नेहरू जी से सीखा आंबेडकर जी को नीचा दिखाने का खेल. जीतू पटवारी ने आंबेडकर जी की तस्वीर को सरेआम सबके सामने पैरो पर रखकर साबित किया कि आंबेडकर जी की तस्वीर उनके लिए सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है. हिंदुस्तान की पवित्र भूमि पर नेहरू जी और उनकी कांग्रेस ने हमेशा आंबेडकर जी और दलितों  को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया है’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news