Rohit Sharma injured : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए. उनकी इस चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है. बैटिंग करने के दौरान गेंद उनके बाएं पैर के घुटने में लगी जिसके बाद वह बाहर चले गए और आइस पैक लगाकर बैठे नजर आये.
Rohit Sharma injured : भारत-अस्ट्रेलिया टेस्ट मैच पर पड़ेगा असर ?
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस समय 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है. रोहित के तब तक फिट होनी की पूरी उम्मीद है.
रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे. वह उस समय भारत में ही थे और अपने बेटे के जन्म के बाद अपनी पत्नी के साथ समय बिता रहे थे. एडिलेड टेस्ट मैच में उन्होंने वापसी की थी, हालांकि, रोहित इस मैच में बतौर कप्तान और बल्लेबाज फेल रहे थे. उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा था. पहले टेस्ट मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी और टीम को जीत दिलाई थी. अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो बुमराह ही कप्तानी करेंगे, हालांकि, रोहित की स्थिति इतनी गंभीर नहीं है कि वह मैच से बाहर हो जाएं. वैसे भी चौथे टेस्ट मैच में अभी चार दिन का समय है.
इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है जितना उम्मीद थी. पहले टेस्ट मैच में भारत ने शानदार खेल दिखाया था, लेकिन रोहित के आने के बाद से टीम अपनी लय में नहीं दिखी . दूसरे टेस्ट मैच में तो टीम का बुरा हाल हुआ था. इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में भी टीम लचर प्रदर्शन की शिकार हुई थी. जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और रवींद्र जडेजा की पारियों ने किसी तरह भारत पर से फॉलोऑन का खतरा टाला था और मैच ड्रॉ कराने में अहम रोल निभाया था.