रायपुर
छत्तसीगढ़ के रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का रंगारंग समापन हो गया.1 से 3 नवंबर तक चले तीन दिनों के इस भव्य कार्यक्रम में देश विदेश के 15 सौ से अधिक आदिवासी और लोक कलाकारों ने हिस्सा लिया.
महोत्सव के आखिरी दिन उन कलाकारों और टीमों को पुरस्कार दिया गया जिन्होंने यहां प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
कई श्रेणियों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. ये सभी प्रतियोगिता आदिवासी संस्कृति और परंपरा से जुड़ी हुई थी.
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के तहत आयोजित प्रतियोगिता में फसल कटाई की श्रेणी में छत्तीसगढ़ के ‘करमा नृत्य’ को प्रथम, ओडिशा के ‘ढेंगसा नृत्य’ को दूसरा और हिमाचल प्रदेश के ‘गद्दी नृत्य’ को तीसरा स्थान मिला
वहीं विवाह संस्कार और अन्य श्रेणी में सिक्किम को पहला , ओडिया को दूसरा और झारखंड को तीसरा स्थान मिला.असम और गुजरात को विशेष ज्यूरी सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था.
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2022 के समापन भाषण में मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि उत्सव खत्म हुआ है, ऐसा लग रहा है कि उत्सव केवल एक वर्ष के लिए स्थगित हुआ है.
आज “राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव” के समापन कार्यक्रम के कुछ पल आपके साथ साझा कर रहा हूँ।
आज कार्यक्रम का समापन जरूर हुआ है लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह एक वर्ष के लिए स्थगित हुआ है।
देश-विदेश के कलाकारों ने सबका दिल जीता है।सबको इंतजार रहेगा..#CGTribalFest2022 #CGRajyotsav2022 pic.twitter.com/IP4bSH8tmE
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2022