Mathura Dress Code :मथुरा के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारीजी के मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यहां साल भर दुनिया के कोने कोने से आने वाले भक्तों का तांता लगा रहता है. दुनिया भर के कृष्ण भक्त अपने अराध्य के दर्शन के लिए मथुरा के बांके बिहारी मंदिर आते हैं.इस साल भी अब साल का अंत आ गया है और इस समय अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा श्रद्धालु मथुरा पहुंचते हैं. भक्तो की भीड़ के बीच बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने यहां आने वाले भक्तो से एक अपील की है. मंदिर प्रशासन की अपील है कि दर्शन के लिए आने वाले भक्त ऐसे कपडे पहन कर ना दर्शन के लिए ना आयें जो अमर्यादित हो, जैसे कटे-फटे जींस, मिनी स्कर्ट या दूसरे ऐसे कपड़े.
Mathura Dress Code : बांके बिहारी मंदिर में छोटे कपड़ों वाले भक्तों की एंट्री बंद
मंदिर प्रशासन ने मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर पोस्टर लगाये हैं जिसमें लिखा है कि – (विनम्र आग्रह- ये धर्म स्थल है, पर्यटन स्थल नहीं) सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आयें. छोटो वस्त्र, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट,नाइट सूट , कटी फटी जींस चमड़े की बेल्ट और अमर्यादित कपड़े पहनकर ना आयें.
मदिर प्रशासन ने बाकायदा तस्वीरे लगा कर बताया है कि किस तरह के वस्त्रो के साथ मंदिर में प्रवेश मिलेगा और किस तरह के कपडे होने पर मंदिर के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी.
दरअसल ये पहला मौका नहीं है जब किसी मंदिर प्रशासन ने अपने यहां दर्शन करने आने वालों से ऐसी अपील की है. इससे पहले भी यूपी के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर और ब्रज के कई अन्य मंदिरों ने भी मंदिर प्रशासन भक्तों से छोटे कपड़े पहनकर ना आने की अपील कर चुका है.
बांके बिहारी की पुण्य भूमि मथुरा के सभी मंदिरों के लिए यही बात कही गई है. इस तरह से इसे बांके बिहारी मंदिर के लिए नियम बना दिया गया और दूसरे मंदिर भी इसी नियम का पालन करते नजर आ रहे हैं. मथुरा के किसी भी मंदिर में छोटे और मर्यादित कपड़े पहन कर आने वालों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.