Wednesday, December 18, 2024

संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ी, मानहानि मामले में हुआ 100 करोड़ का केस

Sanjay Singh 100 cr case : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह  इन दिनों ससंद में जमकर तेवर दिखा रहे हैं. संजय सिंह विपक्ष पर जम कर हमले कर रहे हैं. इस बीच एक मामले ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं हैं. संजय सिंह पर 100 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा हुआ है. ये मुकदमा गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत ने किया है.

Sanjay Singh 100 cr case : कैश-फॉर-जॉब्स मामले में लगाये थे आरोप  

मामला गोवा में “कैश-फॉर-जॉब्स के कथित घोटाले का है. संजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने दिसंबर  महीने की शुरुआत में ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था, जिसमें गोवा में ‘कैश-फॉर-जॉब्स’ घोटाला मामले में सुलक्षणा सावंत का नाम लिया था. संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि गोवा में नौकरियों के लिए कथित तौर पर लोगों से पैसे लिये गये और इसमें सीएम प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत भी शामिल थी.

संजय सिंह को सभी आरोप झूठे- सुलक्षणा सावंत

सुलक्षणा सावंत ने गोवा के बिचोलिम में सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में मानहानि का केस दायर करते हुए कहा है कि संजय सिंह ने बिना किसी सबूत के झूठे आरोप कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समाचार चैनलों पर लाइव प्रसारित किया, सोशल मीडिया जैसे YouTube और अन्य माध्यमों पर व्यापक रूप से इसे प्रसारित किया, जिसे काफी देखा भी गया.

सुलक्षमा संवत ने आरोप लगाये हैं कि उनके उपर झूठे आरोप बिना किसी विश्वसनीय सबूत के लगाए गए , जिसने उनकी ईमानदारी और सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाया है .  सावंत ने केस दायर करते हुए कहा है कि उनके (संजय सिंह) के बयान नुकसान पहुंचाने वाले हैं.

बिना शर्त मांफी मांगे संजय सिंह- सुलक्षणा सावंत

सुलक्षणा सावंत ने मांग की है कि कोर्ट संजय सिंह को निर्देश दे कि वो अपने सारे आरोपों को झूठ बताते हुए बिना शर्त मांफी मांगे. गोवा के बिचोलिम सीनियर डिवीजन कोर्ट  ने संजय सिंह को जवाब देने के लिए 10 जनवरी 2025 तक का समय दिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news