Bihar Paper Leak : बिहार में इस साल हुए आईआईटी-जेईई परीक्षा पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी संजीव मुखिया लगातार पुलिस के गिरफ्त से बाहर है लेकिन अब बिहार आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) दावा कर रही है कि उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.इसका कारण ये है कि संजीव मुखिया की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने जो स्टे दिया था उसे हटा लिया गया है.
Bihar Paper Leak के आरोपी की गिरफ्तारी पर लही रोक हटी
इस सिलसिले में सोमवार को पटना में आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) के एडीजी हेडक्वाटर कुंदन कृष्णन के साथ पटना में वरिष्ठ पुलिस अधिकारयों की एक प्रेस कांफ्रेस हुई जिसमें डीआईजी मनवजीत सिंह ढ़िल्लो ने कहा कि पुलिस ने संजीव मुखिया के खिलाफ सारे सबूत कोर्ट जमा किये जिसके पश्चात कोर्ट ने स्टे हटा दिया है. प्रेस काफ्रेंस के दौरान कहा गया कि आर्थिक अपराध शाखा परीक्षा के लिए कंसल्टेंसी देने वाली उन सभी एजेंसी एजेंसियों का डाटा बनाएगी और पूरे गिरोह की कुंडली उसमें डाली जाएगी. इस दौरान ये भी कहा गया कि संगठित गिरोह ने पेपर लीक के माध्यम से जो भी संपत्ति अर्जित की है, उसकी भी जब्ती की जायेगी.
पुलिस अब इस मामले में संजीव मुखिया के खिलाफ कोर्ट से वारंट लेने जा रही है.एजेंसी संजीव मुखिया की संपत्ति भी अब जब्त करेगी. नीट पेपर लीक कांड के सभी व्यक्तियों के बारे में पूरी जानकारी केंद्र सरकार की एजेंसी ईडी को भी दे दी गई है.
बीपीएससी परीक्षा में कोई पेपर लीक नहीं – कुंदन कृष्णन
ईओयू एडीजी कुंदन कृष्णन ने बीपीएससी की 70वीं परीक्षा के दौरान पेपर लीक संबधित खबरों को अफवाह बताते हुए कहा कि कोई पेपरलीक नहीं हुआ है. पुलिस उन तमाम खबरों पर नजर बनाये हुए हैं, जिनमें बीपीएससी से संबंधित पेपर लीक की बात की जा रही है. बीपीएससी की परीक्षा में भी कोई भी प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है.उन्होंने यह भी कहा कि जो भी घटना घटी है उसको लेकर कार्रवाई की जा रही है और आगे घटना नहीं घटे, इसको लेकर भी एक्शन लिया जा रहा है. EOW के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि संगठित गिरोहों के खिलाफ नए कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है. जहां भी परीक्षा हो रही है अगर वहां के केंद्र की संलिप्तता सामने आती है तो केंद्र अधीक्षक और उनकी अथॉरिटी की चल अचल संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
एडीजी कुंदन कृष्णन ने बताया कि नीट पेपर लीक कांड मामले के आरोपी संजीव मुखिया की संपत्ति के साथ-साथ उनके पूरे रिश्तेदारों की संपत्ति को भी आर्थिक अपराध ईकाई देखेगी. अगर उन्होंने संजीव मुखिया के संपत्ति से ही अपनी संपत्ति बनाई है तो उनकी संपत्ति भी जब्त होगी उन पर भी आरोपपत्र दायर होगा. एडीजी कुंदन कृष्णन ने संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है. वहीं, ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने भी जानकारी दी की उसपर दबिश दी जा रही है और वह अधिक दिनों तक गिरफ्त से बाहर नहीं रह पाएगा.