Tuesday, December 17, 2024

छत्तीसगढ़ के बलोद में हुई भीषण दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हुई,अस्पताल में एक और घायल की मौत

Chhatishgarh balod Accident : छत्तीसगढ़ के बालोद में देर रात  हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. ये दुर्घटना डोंडी थानाक्षेत्र के भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई. ये भीषण दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक ने उल्टी दिशा से आ रही एक एसयूवी कार को टक्कर मार दी. एसयूवी कार जाइलो में 13 लोग सवार थे. मौके पर ही  6 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए थे . सभी घायलों को तत्काल राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा गया. अस्पताल में इलाज के दौरान एक और घायल की मौत हो गई .  बलोद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अशोक जोशी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ट्रक चालक उस समय मौके फरार हो गया लेकिन पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Chhatishgarh balod Accident :  ट्रक की टक्कर से एसयूपी के परखच्चे उड़े

दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ने एसयूपी को ऐसी टक्कर मारी कि उसके परखच्चे उड़ गये. घटना को देख कर तत्काल स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को कार के अंदर से किसी तरह से निकाला. दुर्घटना में कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कि लोगों के मकार के मलवे से खींच-खीचकर निकालना पड़ा.पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कई घंटे तक मशक्कत की तब जाकर कहीं सभी घायलों को बाहर निकाला जा सका.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसयूवी में सवार लोग किसी रिश्तेदार के घर से पारिवारिक समारोह में शामिल होकर अपने गांव गुरेदा लौट रहे थे. सभी घायलों का इलाज राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज मे चल रहा है वहीं मृतको के शवों को उनके गंव पहुंचाया गया है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news