ग्रेटर नोएडा,12 दिसंबर : ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र में स्थित नशा मुक्ति केंद्र Drug De-addiction Centre में पुनर्वास के लिए आये युवकों के बीच विवाद होने के बाद जमकर चाकुबाजी हुई. समाधिपुर गांव में हुई इस चाकुबाजी के दौरान एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. मरने वाले का नाम अरविंद है जो नशे से मुक्ति के लिए वहां भर्ती हुआ था. सूचना मिलते ही दादरी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हत्या के सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
Drug De-addiction Centre में हत्या
दरअसल नशा मुक्ति केंद्र में अरविंद नशे से मुक्ति के लिए गया था लेकिन शायद उसे पता नहीं था कि उसे जिंदगी से ही मुक्ति मिल जाएगी. चाकुबाजी की वारदात आज सुबह 4 बजे गांव समाधिपुर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में हुई. जहां इलाज के लिए आए युवकों में आपस में विवाद हो गया. इसके बाद अरविंद नाम के युवक को मोहित रावल और लकी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। अरविंद को गंभीर चोटे आई, उसे नशा मुक्ति केंद्र के मैनेजर रोबिन ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दादरी थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मोहित और लकी को हिरासत में लिया है चाकूबाजी क्यों हुई इसके कारण अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस पूछताछ कर रही है.