Thursday, December 12, 2024

दिल्ली सहित उत्तर भारत मे शीतलहर शुरु,पारा 4-5 डिग्री तक लुढ़का

ColdWave North India : दिल्ली में अब तक ठंढ़ इंतजार कर रहे लोगो को अब शीतलहर की सिहरन महसूस होने लगी है. बुधवार रात को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में तापमान 4.9 डिग्री के आस पास रहा , वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि ठंढ़ी हवा के कारण गुरुवार को तापमान और नीचे जायेगा.

ColdWave North India:  दिल्ली में शीतलहर का पूर्वानुमान

दिल्ली मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में 8 किमी प्रति घंटे से कम की गति से उत्तर-पश्चिम दिशा से प्रमुख सतही हवा चलने की संभावना है.सुबह हवा की गति कम रहेगी वहीं दिन चढ़ने के साथ साथ हवा की गति तेज होगी. दोपहर के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने वाली हवा लगभग 16 किमी प्रति घंटे से कम हो चलेगी. फिर ये ये धीरे धीरे कम हो जाएगी, शाम और रात के दौरान उत्तर-पश्चिम दिशा से 8 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. शाम से लेकर रात तक धुंध छाये रहने की संभावना है.

उत्तर भारत में शीतलहर बढ़ी

दिल्ली के साथ साथ उत्तर भारत के अन्य राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी शीत लहर की स्थिति बनी हुई है. जम्मू-कश्मीर में रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है जिसके कारण ठंढ़ बढ़ रही है. बुधवार को भी यहां ताजा बर्फबारी हुई.

दिल्ली में मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को उत्तर-पश्चिम से 8-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण लोगों को ठिठुरन महसूस हुई. इंडिया गेट पर सुबह सुबह की सैर करने आये लोगों ने बताया कि तेज हवा और ठंढ़ के कारण उनका वहां थोड़ी देर तक ठहराना भी मुश्किल हो गया.

दिल्ली में रिजनल मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को आमतौर पर दिनभर मौसम साफ रहेगा और धूप रहेगी, लेकिन शाम होते-होते धुंध छाने की संभावना है. दिल्ली में दिन का तापमान अधिकतम 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक जाने का अनुमान है.

 बुधवार को रहा मौसम का सबसे ठंढ़ा दिन

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक 14 साल के बाद दिसंबर में इस समय पर तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे था. मौसम विभाग के मुताबिक इससे पहले 6 दिसंबर, 1987 को 4.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news