मध्य प्रदेश के ग्वालियर के फालका बाजार इलाके में काजल टॉकीज में मंगलवार रात एक शख्स ने फिल्म Pushpa 2 से प्रभावित होकर लड़ाई में एक दूसरे शख्स के कान काट लिये. घटना के बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका एक छोटा ऑपरेशन हुआ. पीड़ित ने बाद में मीडिया के “नकारात्मक प्रभाव” को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया.
Pushpa 2 से प्रभावित व्यक्ति ने दूसरे शख्स का कान चबाया
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्वालियर में तेलगु अभिनेता अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म “पुष्पा 2” की स्क्रीनिंग के दौरान एक थिएटर कैंटीन कर्मचारी ने मारपीट के दौरान एक अन्य व्यक्ति के कान चबा लिये.
यह घटना ग्वालियर के फालका बाजार इलाके में काजल टॉकीज में मंगलवार रात को हुई. मध्यांतर के दौरान, गुड़ा गुड़ी नाका निवासी पीड़ित शब्बीर खान और कैंटीन के कर्मचारी राजू, चंदन और एमए खान के बीच नाश्ते और अन्य जलपान के पैसे को लेकर बहस हो गई.
रिपोर्ट में कहा गया है कि बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई हो गई, जिसके दौरान कैंटीन के एक कर्मचारी ने खान का कान काट लिया. पीड़ित को बहुत ज़्यादा खून बह गया और उसे पास के अस्पताल ले जाया गया. खान के कान पर आठ टांके लगाकर उसकी छोटी सी सर्जरी की गई.
पुलिस ने केस किया दर्ज
खान ने बाद में इंदरगंज थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया और मेडिकल रिपोर्ट का भी संज्ञान लिया। आईपीसी की धारा 294 (अश्लील हरकतें), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 34 (एक ही इरादे से कई लोगों द्वारा की गई हरकतें) के तहत मामला दर्ज किया गया.
पीड़ित ने मीडिया का “नकारात्मक प्रभाव” को बताया जिम्मेदार
लोग अब इस अपराध की तुलना फिल्म के अंतिम स्टंट दृश्य से कर रहे है, जिसमें अल्लू अर्जुन हाथ-पैर बांधकर अपने दुश्मनों को काटकर लड़ने में सफल होते हैं.
पीड़ित ने भी बाद में कहा कि मीडिया का “नकारात्मक प्रभाव” सामान्य लोगों को गैंगस्टर की तरह काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है. एफपीजे ने पीड़ित के हवाले से कहा, “लोगों पर ऐसी फिल्मों का प्रभाव खतरनाक है. उन्हें लगता है कि वे वास्तविक जीवन में इन कृत्यों की नकल कर सकते हैं.” पुलिस ने भविष्य में इस तरह के क्रूर कृत्यों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई का वादा किया.
Pushpa 2 ने कमाए सबसे तेज 1,000 करोड़
इस बीच आपको बता दें, रिपोर्टों के मुताबिक तेलुगु एक्शन फिल्म Pushpa 2 दुनिया भर में सबसे तेज 1,000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.
ये भी पढ़ें-INDIA Alliance protest: राहुल गांधी की गांधीगीरी, राजनाथ सिंह को भेंट किया तिरंगा,…