Sunday, February 23, 2025

बिहार में महिला संवाद यात्रा पर लालू यादव की टिप्पणी से मचा बवाल

Bihar Mahila Samvad Yatra : बिहार सीएम नीतीश कुमार  15 दिसंबर से राज्य में महिला संवाद यात्रा शुरु करने जा रहे हैं.आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है. यही कारण है कि यात्रा को लेकर बिहार में राजनीति गर्मा गई है. इस यात्रा को लेकर राजद प्रमुख लाल प्रसाद यादव ने ऐसा बयान दे दिया है कि राज्य में बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है.

Bihar Mahila Samvad Yatra : महिला सशक्तिकऱण के कामों का जायजा लेंगे सीएम नीतीश

जदयू का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार राज्य भर की महिलाओं के साथ उनके सशक्तिकरण के लिए किये गये कार्यो के बारे में बात करेंगे. नीतीश कुमार के शासन काल में सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए बहुत से कार्य किये हैं.अस लिए अब सीएम नीतीश कुमार खुद जमीन पर जाकर इस बात का जायजा लेंगे कि उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकऱण के लिए जो कार्य किये हैं, उनका जमीन पर क्या असर है.

लालू प्रसाद यादव ने की आपत्तिजनक टिप्पणी 

नीतीश कुमार की इस यात्रा को लेकर बिहार में बयानबाजी जारी है. नीतीश कुमार की ये यात्रा से राजद को नागवार गुजर रही है .. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस यात्रा को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है. लालू प्रसाद ने महिला संवाद यात्रा को लेकर कहा कि नीतीश कुमार यात्रा के लिए जा रहे हैं. ये अच्छा है. वो अपनी आंखें सेंकने जा रहे हैं.  

लालू यादव के बयान से हो रही है राजद की फजीहत

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की इस टिप्पणी पर भाजपा और जदयू से कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है. लालू प्रसाद के के इस बयान पर उनकी और पार्टी दोनो की जमकर फीजहत हो रही है और लोग महिलाओं के बारे में राजद की सोच को लेकर बात कर रहे हैं.इनकी सोच को लेकर बात कर रहे हैं. बीजेपी नेता शानवाज हुसैन का कहना है कि लालू जी जिस तरह की बात कर रहे उससे तो लोग उनसे अब डरेंगे, क्योंकि लोगों की ये पचा चल गया है कि उनका महिलाओं को देखने का नजरिया क्या है .

बिहार में अगले साल है विधानसभा का चुनाव 

नीतीश कुमार की ये यात्रा अगले साल होने वाले चुनावों के लिए महत्वपूर्ण है. बिहार में 45 फीसदी से ज्यादा वोटर महिलाएं हैं.माना जाता है कि महिलाए नीतीश कुमार की कोर वोट बैंक हैं. यही काऱण है कि नीतीश कुमार महिला वोटर्स से संवाद के जरिये एक बार फिर से विधानसभा चुनाव से पहले माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए निकल रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news