दिल्ली : दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा से चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव Devendra Yadav के नेतृत्व में निकाली जा रही दिल्ली न्याय का 30वें दिन समापन हो गया. दिल्ली न्याय यात्रा के आखिरी दिन भी कांग्रेसियों में उत्साह नजर आया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को 70 मीटर की पगड़ी पहनाई गई. पगड़ी पहनने के बाद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि 70 विधानसभाओं का आशीर्वाद हमारे साथ है.
Devendra Yadav ने एकजुट होने का किया आह्वान
देवेन्द्र यादव ने कहा कि सब को एकजुट होकर विधानसभा के चुनाव में काम करना है क्योंकि 2025 का चुनाव अब सिर पर आ गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बेरोजगारी और झुग्गी झोपड़ी की समस्या दूर नहीं हुई हैं. कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हर क्षेत्र में विकास होगा. इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों की पेंशन के साथ ही राशन कार्ड जैसे मसले पर भी खुल कर अपना असंतोष जाहिर किया.
बीजेपी पर Devendra Yadav का आरोप
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने ‘न्याय यात्रा’ के दौरान बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने बीजेपी पर वोट कटवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में संविधान के तहत वोट देने का अधिकार सबको बराबर दिया गया है लेकिन बीजेपी दिल्ली के मौजूदा नागरिकों का वोट कटवाने की साजिश रच रही है. जिससे यह साबित हो जाता है कि बीजेपी भविष्य में अपने अस्तित्व को लेकर असुरक्षित है।
केजरीवाल पर निशाना
कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि ये सही है कि बीजेपी वोटर लिस्ट से लोगों के नाम कटवा रही है जो कि निंदनीय है. लेकिन आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का यह कहना कि उनकी पार्टी के मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कटवाए जा रहे हैं ये सरासर गलत है. क्या अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उन वोटरों को खरीद लिया है. जिनके नाम कट गए वो उनके वोटर कैसे हो गए.
वोटर लिस्ट में बीजेपी कर रही हेरफेर
दिल्ली न्याय यात्रा में लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कई और आरोप भी लगाए. उनके अनुसार बीजेपी दिल्ली में सिर्फ लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटवाने का काम ही नहीं कर रही बलकि डुप्लीकेट वोटर के नाम भी शामिल करवा रही है . एक ही आईडी नंबर पर दो से तीन मतदाताओं के नाम हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से फर्जी वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से हटवाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा गया है. दिल्ली बीजेपी के इस फर्जीवाड़े पर रोक लगनी चाहिए.
न्याय यात्रा ने कांग्रेस को किया मजबूत
कुल मिलाकर कहें तो देवेंद्र यादव की अगुवाई में निकली न्याय यात्रा ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है. जबकि कांग्रेस पार्टी और उनके कार्यकर्ताओँ का जोश हाई है. जिस तरह से देवेंद्र यादव और उनकी टीम ने ना केवल बीजेपी बलकि दिल्ली सरकार की पोल खोल कर रख दी उससे दिल्ली की जनता में भी कांग्रेस के प्रति भरोसा बढ़ा है जो आने वाले चुनाव में कांग्रेस को फायदा पहुंचा सकता है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली न्याय यात्रा से बने माहौल को कैसे अपने पक्ष में भुना पाती है और कैसे 2025 में दिल्ली की सत्ता पर काबिज होती है.