Thursday, December 12, 2024

BPSC परीक्षा को लेकर आयोग ने दिया स्पष्टीकऱण, कोचिंग सेंटर पर अफवाह फैलाने का लगाया आरोप

BPSC EXAM 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग ने छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 13 दिसंबर को होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के लिए स्पष्टीकऱण जारी किया है. बीपीएससी ने  70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर नॉर्मलाइजेशन लागू होने की खबरों का खंडन किया है. आयोग ने खबरों का खंडन करते हुए अपने स्प्ष्टीकरण में कहा है कि   “13 दिसंबर को होने वाली परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही होगी. परीक्षा पूर्व निर्धारित तरीके से ही आयोजित कराई जायेगी . नार्मलाइजेशन (Normalisation) जैसी कोई प्रक्रिया अपनाने का प्रस्ताव नहीं है”

BPSC EXAM 2024 : BPSC ने कहा फैलाई जा रही है भ्रामक खबर 

बीपीएससी ने एक आधिकारिक प्रेसनोट जारी करके कहा है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है, आयोग खुद इस बात से हैरान है, क्योंकि  परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाए जाने संबंधी कोई प्रस्ताव ही नहीं था.

बिहार लोग सेवा आयोग का ये स्पष्टीकऱण तब आया है जब शुक्रवार को पूरे राज्य के बीपीएससी अभ्यर्थी नार्मलाइजेशन का विरोध करने राजधानी पटना पहुंच गये और बड़ी संख्या मे जमा होकर विरोध प्रदर्शन भी किया. इस दौरान छात्रो  पर पुलिसकर्मियों ने जम कर बल प्रयोग किया. गर्दनीबाग में छात्र- छात्राओं पर लाठी चार्ज किया गया. इस मे कई स्टूडेंट घायल भी हुए.  छात्रों की मांग थी कि परीक्षा पूर्व निर्धारित तरीके से एक सेट में कही पाली में हो

छात्र इस संबंध में आयोग से आधिकारिक बयान की मांग कर रहे थे और शुक्रवार से ही लगातार पटना के बेली रोड पर जमें हुए थे. अब जब बीपीएससी ने आधिकारिक तौर पर अपना स्प्ष्टीकऱण दे दिया है तब माना जा रहा है कि छात्रों का विरोध प्रदर्शन रुक जायेगा.

खान सर के मीडिया हेंडल से गलत खबर फैलाने की अफवाह

परीक्षा को लेकर स्पष्टीकऱण देने के बाद आयोग की तरफ से कहा गया कि BPSC  की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाए जाने को लेकर काल्पनिक अफवाह फैलाने का संभवत: प्रयास कोचिंग संचालकों और कुछ कथित छात्र नेताओं के द्वारा किया गया ताकि अभ्यर्थी दिग्भ्रमित हो जाये. इस मामले में पटना में कोचिंग सेंटर चलाने वाले खान सर पर पुलिस ने एक एफआईआर भी दर्ज किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news