Thursday, December 12, 2024

अमिताभ बच्चन को लेकर क्या बोल गई रेखा कि हो गया उनका वीडियो वायरल ….

Evergreen Rekha :  बॉलीवुड में रेखा एक एवरग्रीन ब्यूटी दीवा हैं. 70 साल की उम्र में भी वो अपने फैशन स्टेटमेंट और  शोख अंदाज से यंग जेनरेशन की अभिनेत्रियों को टक्कर देती नजर आती हैं. रेखा बॉलिवुड में जितना अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं, उससे कहीं अधिक वो अमिताभ बच्चन के साथ अपने ओपन सिक्रेट लव स्टोरी के लिए  मशहूर हैं. आलम ये है कि इस उम्र में भी जब रेखा के सामने बॉलीवुड को शहंशाह का जिक्र होता हो उनके चेहरे पर आई शोखी छुपाये नहीं छुपती हैं.

Evergreen Rekha
Evergreen Rekha

Evergreen Rekha का कपिल शर्मा शो के शो में छाया शोख अंदाज 

बालीवुड की ये चुलबुली ‘झूठी’ जल्द ही कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आने वाली हैं. इस शो से जुड़ा प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल है . शो के दौरान रेखा के सामने जब अमिताभ बच्चन का जिक्र होता है तो वो जिस तरह से तुंरत रिएक्ट करती हैं, वो बेहद मजेदार है. उस बात को लेकर लोग  लोग खूब चर्चा कर रहे हैं.

मुझे एक एक डायलॉग याद हैं- रेखा  

कपिल शर्मा के शो में रेखा की ग्रैंड एंट्री हुई, शो के दौरान उन्होंने कहा – मुझे दिल से चाहने वाले जहां प्यार है , वहां मैं हूं. हमें मिलना ही था चाहे किस राह भी गुजरते. मंच पर आते ही रेखा की शोखी और उनकी आदाओं ने लोगों को लुभा लिया. रेखा ने अपने बिंदास अंजाद में कपिल शर्मा के साथ जम कर बातें कीं. एक जगह पर रेखा की तरीफ करते हुए  कपिल ने कहा कि  रेखा मैम आपका चार्म देखिए. कितने लोग आपको देखकर इंस्पायर होते हैं. इस पर रेखा ने पहले कहा – मैं 70 साल की हो गई हूं…फिर अदाएं दिखाते हुए कहा सुनाई दिया आपको मैं 17 साल की हो गई हूं.

इसके बाद शो में कपिल ने कौन  बहनेगा करोड़पति (KBC) का जिक्र किया. कपिल शर्मा ने  रेखा के सामने अपना केबीसी का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि कैसे बच्चन साहब ने उनकी मां से पूछा था कि देवी जी क्या खाकर आपने इन्हें पैदा किया है?

इस पर कपिल कुछ बोलते इससे पहले ही रेखा ने कहा – दाल रोटी.. आपकी मां ने कहा था- दाल रोटी.

रेखा ने कपिल को कहा कि मुझसे पूछिए ना…एक एक डायलॉग याद है. अब सोशल मीडिया पर रेखा का ये अंजाद खूब वायरल हो रहा है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news