Wednesday, December 18, 2024

भाजपा में शपथ ग्रहण की तारीख तय, मुख्यमंत्री कौन होगा ये अब तक तय नहीं

Maharashtra Swearing-in  : महाराष्ट्र में भाजपा ने नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है.5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में प्रदेश के नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. यानी मंडप तो तैयार है, लेकिन इस मंडप का दुल्हा कौन बनेगा, इसकी घोषणा का लोगों को इंतजार है. माना जा रहा है कि भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तो तय कर लिया है, बस ऐलान का इंतजार है .

Maharashtra Swearing-in : कांग्रेस ने किया एकनाथ शिंदे की हालत पर तंज  

इस बीच कांग्रेस ने महाराष्ट्र की ताजा स्थिति और सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर कटाक्ष किया है. कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि भाजपा ने एकनाथ शिंदे का फायदा उठा कर उन्हें किनारे कर दिया. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने तंज करते हुए कहा  कि महायुति गठबंधन की कहानी ही राजनीतिक पतन और धोखेबाजी की है. एकनाथ शिंदे ने अपने राजनीतिक गुरु के परिवार के साथ धोखा किया तो भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया और जमकर  इस्तेमाल किया. अब  जब काम हो गया है, तो उन्हें इस्तेमाल करके फेंका जा रहा है. यही भाजपा की रणनीति है और भाजपा अपनी रणनीति को तहत ही काम कर रही है. एकनाथ शिंदे को उनके धोखेबाजी की सजा मिल रही है.

नाराजगी में अपने गांव गये हैं एकनाथ शिंदे ?

दरअसल महाराष्ट्र में सीएम पद के साथ-साथ मंत्रालयों को लेकर भी भाजपा और महायुति में खींचतान मची हुई है. सूत्रों के मुताबिक एकनाथ शिंदे राज्य के गृहमंत्रालय को लेकर जिद पर अड़े हुए हैं,लेकिन भाजपा की तरफ से अभी इस पर हामी नहीं है. कहा जा रहा है कि शिंदे इसी नाराजगी में अपने गांव चले गए हैं.

 संजय राउत का पूर्व मुख्य न्यायधीश पर तंज 

इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र में एक ऐसी सरकार अब तक सत्ता में थी, जो संविधान के अनुसार नहीं बनी थी, और वो भी सुप्रीम कोर्ट की मदद से हुआ था. महाराष्ट्र में ऐसी सरकार बनाने के लिए तत्कालीन चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ जिम्मेदार हैं. अब देखिए कि 10 दिन बीत गए हैं, बड़ा बहुमत होने के बावजूद  सरकार का गठन नहीं हुआ है. जबकि भजपा तो अकेले भी सरकार बना सकती है लेकिन सरकार नहीं बना रही है आखिर क्या कारण है ? महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले  के ट्वीट पर तंज कसते हुए संजय राउत ने कहा कि वो बता रहे हैं कि 5 दिसंबर को शपथ होगा, क्या वही गवर्नर हैं , जो बता रहे हैं कि किस दिन शपथ ग्रहण समारोह होगा ?’

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news