Wednesday, November 19, 2025

महाराष्ट्र के नेता करायेंगे EVM की जांच, चुनाव आयोग को दिया 66.64 लाख की फीस

- Advertisement -

EVM Verification :  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से लगातार इवीएम में गड़बड़ी को लेकर सवालउठ रहे हैं और इवीएम की मांग हो रही है. लोकसभा चुनाव और फिर हरियाणा चुनाव के बाद से ही इस मांग ने जोर पकड़ लिया है . अब महाराष्ट्र में आये चुनाव परिणाम के बाद महाराष्ट्र के नेता बाकायदा चुनाव आयोग के पास ये मांग लेकर पहुंच गये है कि इवीएम के माइक्रोकंट्रोलर का सत्यापन किया जाये.

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजीत पवार के खिलाफ बारामती से चुनाव लड़ने वाले युगेंद्र पवार ने 19 ईवीएम के माइक्रोकंट्रोलर के सत्यापन के लिए जिला प्रशासन को आवेदन दिया है .जांच की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए बाकायदा एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता ने चुनाव आयोग से समक्ष 8 लाख 96 हजार की रकम फीस के तौर पर  भुगतान किया है. महाराष्ट्र में केवल युगेंद्र पवार ही नहीं बल्कि राज्य भर के कई उम्मीदवार हैं जो इवीएम के माइक्रोकंट्रोलर का वेरिफिकेशन करवाना चाहते हैं. युगेंद पवार के साथ हडपसर के एनसीपी (एसपी) उम्मीदवार प्रशांत जगताप और पुणे कैंट से कांग्रेस के उम्मीदवार रमेश बागवे शामिल हैं.

चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक परिमाण घोषित होने के 7 दिन के भीतर उम्मीदवारों को अपना आवेदन जमा करना था. बारामती जिले के उम्मीदवारों ने 137 ईवीएम सेटों के माइक्रोकंट्रोलर के सत्यापन की मांग की है और इसके लिए सभी ने मिलकर चुनाव आयोग को इसके लिए भी  बतौर 66.64 लाख रुपये का भुगतान किया है.

इन उम्मीदवारों ने इवीएम वेरिफिकेशन के लिए सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन्स के तहत अपना आवेदन दिया है. सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के मुताबिक जो उम्मीदवार चुनाव परिणाम में दूसरे या तीसरे स्थान पर रहते हैं, वे अपने विधानसभा क्षेत्र में इस्तेमाल की गईं इवीएम में से 5% के माइक्रोकंट्रोलर की जांच का अनुरोध कर सकते हैं.

निर्देशों को अनुसार इसके लिए उम्मीदवार को एक लिखित आवेदन और जांच में आने वाला खर्च का वहन करना होता है. इन उम्मीदवारों के आवेदन चुनाव आयोग मे पहुंच गये हैं. इसकी पुष्टि जिला चुनाव अधिकारियों ने की है.

अब मांग की गई इवीएम मशीनों की जांच कड़ी निगरानी में की जाएगी. इस जांच में शिकायतकर्ता उम्मीदवार और वीवीपीएटी निर्माण करने वाली कंपनियों के इंजीनियर शामिल रहैंगे.एनसीपी उम्मीदवार प्रशांत जगताप हडपसर ने अपने क्षेत्र में इस्तेमाल की गईं EVM में से 27 के वेरिफिकेशन की मांग की है. इसके लिए उन्हें चुनाव आयोग को लगभग 12 लाख रुपये का भुगतान करना होगा.

वहीं चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र से राहुल कलाटे ने 25 ईवीएम को सत्यापित करने के लिए आवेदन दिया है, जिसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग को 11 लाख रुपये का भुगतान कर भी दिया है. पुरंदर के कांग्रेस उम्मीदवार संजय जगताप ने 21 ईवीएम के सत्यापन के लिए  9.9 लाख रुपये का भुगतान किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news